Friday, November 15, 2024
Homeताजा खबरHaryana Elections 2024 : आप और गठबंधन में देरी, AAP अध्यक्ष ने...

Haryana Elections 2024 : आप और गठबंधन में देरी, AAP अध्यक्ष ने कहा, कहा-‘शाम तक सभी 90 उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे’

नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) की हरियाणा इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता ने सोमवार को कहा कि अगर कांग्रेस 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उसके साथ गठबंधन को अंतिम रूप देने में विफल रहती है तो पार्टी आज शाम तक सभी 90 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी.

”हम शाम तक 90 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे”

गुप्ता ने पीटीआई से कहा कि हरियाणा में आप का हर कार्यकर्ता सभी 90 विधानसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. चुनाव के लिए गठबंधन के संबंध में आप को कांग्रेस के जवाब के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ”हम शाम तक 90 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे.”

किस वजह से फंसा है पेंच ?

पार्टी सूत्रों ने बताया कि आप जितनी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है उनकी संख्या को लेकर दोनों पार्टियों के बीच बातचीत अटकी हुई है. पार्टी 10 सीटों की मांग कर रही है, जबकि कांग्रेस 5 सीटों की पेशकश कर रही है. गुप्ता ने कहा कि आप कांग्रेस के जवाब का इंतजार कर रही है, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं आया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments