Friday, September 20, 2024
Homeताजा खबरHaryana Elections 2024 : BJP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची,...

Haryana Elections 2024 : BJP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, विनेश के खिलाफ जुलाना से युवा नेता कैप्टन बैरागी को उतारा चुनावी मैदान में

नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 21 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी. पार्टी ने जुलाना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पहलवान विनेश फोगाट के खिलाफ युवा नेता कैप्टन योगेश कुमार बैरागी को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी की ओर से जारी सूची में 2 मुस्लिम उम्मीदवारों को भी टिकट देने की घोषणा की गई है. भाजपा ने फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद और पुन्हाना से ऐजाज खान को चुनावी मैदान में उतारा है.सिरसा के डबवाली विधानसभा सीट से पार्टी ने सरदार बलदेव सिंह मांगीयाना को उम्मीदवार बनाया है. यहां से जननायक जनता पार्टी (जजपा) के दिग्विजय चौटाला चुनावी मैदान में हैं. यह चौटाला परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती है. दिग्विजय जजपा के महासचिव और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के छोटे भाई हैं.

ऐलनाबाद सीट से अमीर चंद मेहता को बनाया उम्मीदवार

पार्टी ने ऐलनाबाद सीट से अमीर चंद मेहता को उम्मीदवार बनाया है. यह विधानसभा क्षेत्र सिरसा लोकसभा सीट का हिस्सा है. यह सीट भी चौटाला परिवार का गढ़ मानी जाती है. साल 2000 में हुए चुनाव के बाद इस सीट पर इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) का कब्जा रहा है. साल 2021 में इस सीट पर हुए उपचुनाव में इनेलो के अभय चौटाला ने जीत हासिल की थी.

जुलाना सीट से योगेश कुमार बैरागी चुनावी मैदान में

खेल से राजनीति में आईं कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट के खिलाफ जुलाना में भाजपा ने युवा नेता और एयर इंडिया की नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखने वाले कैप्टन योगेश कुमार बैरागी पर दांव खेला है. सफीदों निवासी योगेश इस समय भाजपा युवा मोर्चा की हरियाणा इकाई के उपाध्यक्ष हैं.

भाजपा की नजर लागातार तीसरी जीत दर्ज करने पर

भाजपा ने बुधवार को जारी अपनी पहली सूची में 67 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. हरियाणा के मुख्यमंत्री एवं करनाल से मौजूदा विधायक नायब सिंह सैनी को कुरुक्षेत्र जिले की लाडवा सीट से मैदान में उतारा गया है.भाजपा की नजर हरियाणा में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने पर है, लेकिन उसे कांग्रेस से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है. कांग्रेस राज्य में सत्ता विरोधी लहर का फायदा उठाने की कोशिश कर रही है. राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होना है और मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.

कौन है कैप्टन योगेश बैरागी ?

हरियाणा के सफीदों के रहने वाले कैप्टन योगेश बैरागी युवा हैं. वह एक प्रमुख एयरलाइंस में सीनियर पायलट रह चुके हैं. वह भारतीय युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष हैं. साथ ही भाजपा खेल प्रकोष्ठ(हरियाणा) के सह संयोजक का पद भी उनके पास है. बैरागी ने चेन्नई बाढ़ आपदा के दौरान रिलीफ और रेस्क्यू उड़ाने भरीं थी.इतना ही नहीं वह कोरोना महामारी के वक्त पर वंदे भारत मिशन में सक्रिय रहे थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments