नई दिल्ली, हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने फिर कहा कि वह न तो ‘टायर्ड’ (थके) हैं और न ही ‘रिटायर्ड’ (सेवानिवृत्त) हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री पद की उनकी दावेदारी से जुड़े सवाल पर यह टिप्पणी की. हुड्डा ने संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस आलाकमान के फैसले को पार्टी के सभी नेता मानेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि हरियाणा में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है क्योंकि सभी वर्गों ने उसका समर्थन किया है.
”हरियाणा में अबकी बार कांग्रेस की सरकार बनेगी”
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, ”लोकसभा चुनाव में सभी 10 सीट पर कांग्रेस का वोट शेयर बढ़ा है और भाजपा का घटा है. यह साफ संकेत है कि हरियाणा में अबकी बार कांग्रेस की सरकार बनेगी.”
मुख्यमंत्री को लेकर कोई सवाल नहीं है : हुड्डा
मुख्यमंत्री से जुड़े सवाल पर हुड्डा ने कहा, ”मुख्यमंत्री को लेकर कोई सवाल नहीं है. विधायकों के मत जाने जाएंगे और आलाकमान फैसला करेगा. जिसके नाम पर भी फैसला होगा, सब मानेंगे. उन्होंने फिर दोहराया कि वह न तो ‘टायर्ड’ हैं और न ही ‘रिटायर्ड’ हैं.
भूपेंद्र हुड्डा कई बार दे चुके ये बयान
गौरतलब है कि कांग्रेस की जीत की स्थिति में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हुड्डा पिछले कुछ हफ्तों में यह बयान कई बार दे चुके हैं. हुड्डा ने यह भी कहा कि कांग्रेस इस चुनाव में हरियाणा के सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित होंगे. मतदान गत 5 अक्टूबर को हुआ था. मतदान के बाद आए लगभग सभी एग्जिट पोल ने इस चुनाव में कांग्रेस की जीत की संभावना जताई है.