IPS Y Puran Kumar Suicide Case: हरियाणा सरकार ने IPS वाई पूरन कुमार की आत्महत्या मामले को लेकर चल रहे विवाद के बीच राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया गया है और ओपी सिंह को कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया है. साथ ही हरियाणा सरकार ने IPS (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी वाई. पूरन कुमार के सुसाइड के बाद हुए विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर पुलिस से कड़ी निगरानी रखने और सद्भाव बनाए रखने को कहा है.
सरकार ने कहा है कि अधिकारियों को किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सक्रिय कदम उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए. सामान्य प्रशासन विभाग (राजनीतिक शाखा-1) द्वारा 12 अक्टूबर को मुख्य सचिव की ओर से अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह), पुलिस महानिदेशक, सभी संभागीय आयुक्तों, सभी उपायुक्तों और सभी आयुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किए गए.
वाई पूरण ने शीर्ष अधिकारियों पर लगाए थे गंभीर आरोप
भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 2001 बैच के अधिकारी वाई पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने 8 पन्नों का ‘अंतिम नोट’ छोड़ा था, जिसमें हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर और रोहतक के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक (SP) नरेंद्र बिजारणिया सहित 8 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों पर ‘जातिगत भेदभाव, निशाना बनाकर मानसिक उत्पीड़न, सार्वजनिक अपमान तथा अत्याचार का आरोप लगाया गया है.
आदेश में कही गई ये बात
सरकारी आदेश में कहा गया, ‘हरियाणा सरकार के एडीजीपी, आईपीएस श्री वाई. पूरन कुमार के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बाद हाल ही में सामने आई घटनाओं के संदर्भ में सभी जिलों और संभागों में कड़ी निगरानी बनाए रखने और सांप्रदायिक सद्भाव सुनिश्चित करने की तत्काल आवश्यकता है. सभी संबंधित अधिकारियों को स्थानीय संगठनों और सामुदायिक नेताओं के साथ घनिष्ठ समन्वय बनाए रखने, स्थिति की निरंतर निगरानी करने और शांति एवं सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक सभी उपाय शुरू करने का निर्देश दिया जाता है.
आदेश में आगे कहा गया, ‘सौहार्द बिगाड़ सकने वाली किसी भी घटना को तुरंत रोका जाना चाहिए और समीक्षा के लिए समय पर रिपोर्ट पेश की जानी चाहिए. क्षेत्रीय अधिकारियों से कहा गया है कि वे किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सक्रिय कदम उठाने के वास्ते तत्पर और तैयार रहें. कृपया सभी हितधारकों के साथ निकट संपर्क में रहें और प्रभावी कानून-व्यवस्था प्रबंधन के लिए संबंधित अधिकारियों को पूर्ण सहयोग प्रदान करें.’
गौरतलब है कि IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार के सुसाइड मामले को लेकर कई दलित संगठनों और कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों ने हरियाणा में विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन किया है. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें: IND vs WI: भारत ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया, शुभमन गिल की कप्तानी में जीती पहली टेस्ट सीरीज