चंडीगढ़। साल 2024 में हरियाणा में विधानसभा का चुनाव होने वाले है. इसको लेकर आप पार्टी ने तैयारियां शुरु कर दी है. आप पार्टी के हरियाणा इकाई के उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने शुक्रवार प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि पार्टी 2024 का राज्य विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी. अनुराग ढांडा ने कहा कि पार्टी का एक पूर्ण संगठनात्मक ढांचा तैयार है और यह अगले महीने अपनी ग्राम स्तरीय समितियों की भी घोषणा करेगी.
सीट बंटवारे को लेकर नहीं हुई कोई चर्चा
ढांडा ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों के बीच अब तक कोई चर्चा नहीं हुई है. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘विधानसभा चुनावों के लिए कोई समझौता या गठजोड़ नहीं होगा, और आप अपने दम पर सभी 90 सीट पर चुनाव लड़ेगी. लोकसभा चुनावों के लिए, हम पार्टी आलाकमान के आदेशों का पालन करेंगे।’’ आप नेता से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के उस हालिया बयान के बारे में पूछा गया था कि उनकी पार्टी लोकसभा और विधानसभा चुनाव अपने दम पर जीतने में सक्षम है. हुड्डा ने यह भी कहा था कि कांग्रेस अगले साल होने वाले आम चुनावों में हरियाणा में लोकसभा की सभी 10 सीट पर चुनाव लड़ेगी.
आप पार्टी का राज्य में नहीं है कोई जनाधार
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि आप का राज्य में कोई जनाधार नहीं है. कई विपक्षी दलों ने केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से 2024 के लोकसभा चुनावों में एकजुटता से मुकाबला करने के लिए ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेन्टल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) का गठन किया है. ढांडा ने कहा कि हुड्डा को यह याद रखना चाहिए कि पिता-पुत्र (भूपेंद्र हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा) दोनों ही (2019 में) क्रमश: सोनीपत और रोहतक (लोकसभा) सीट हार गये थे. उन्होंने सवाल किया, ‘‘फिर किस आधार पर वह इन सीट पर दावा कर रहे हैं?’’ ‘‘सीट बंटवारा करना है या नहीं, इस पर उन्हें निर्णय नहीं लेना है. वह ना तो समन्वय समिति के सदस्य हैं, ना ही कांग्रेस में ऐसे उच्च पद पर हैं कि वह अपनी पार्टी की प्रदेश इकाई को निर्देश दे सकें।’’ समन्वय समिति के पास ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे पर फैसला करने की शक्ति है.
हुड्डा हो सकते है भाजपा पार्टी में शामिल
आप नेता ने दावा किया कि हुड्डा कांग्रेस छोड़ने और भाजपा में शामिल होने का आधार तैयार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक लोकसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे की बात है, विपक्षी गठबंधन के घटक दल उपयुक्त समय पर फैसला लेंगे. ढांडा ने यह भी कहा कि आप ने हरियाणा में विधानसभा की सभी 90 सीट और लोकसभा की 10 सीट के लिए तैयारियां की हैं. इस बीच, पानीपत में अपने परिवार के सामने तीन महिलाओं के साथ चार अज्ञात लोगों द्वारा किये गये कथित बलात्कार की घटना के एक दिन बाद ढांडा ने कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर भाजपा नीत राज्य सरकार की आलोचना की.
हरियाणा बना अपराधियों का पनाहगाह
ढांड़ा ने एक बीमार महिला की हत्या के मामले में राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के शासन काल में हरियाणा अपराधियों का पनाहगाह बन गया है. उन्होंने भाजपा नीत राज्य सरकार पर भी प्रहार करते हुए कहा, ‘‘यौन उत्पीड़न मामले में आरोपपत्र दाखिल होने के बाद भी संदीप सिंह मंत्री पद पर बरकरार हैं. मुख्यमंत्री ने उन्हें हटाया नहीं है। यह क्या संदेश देता है?’’