IND W vs AUS W: भारतीय महिला टीम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में जगह बना ली है. जहां उसका मुकाबला पहली बार फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका से होगा. टीम इंडिया की जीत में सबसे अहम भूमिका जेमिमा रोड्रिग्स ने निभाई जिन्होंने 127 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचा दिया. जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत भावुक हो गई, उन्होंने कहा-‘टीम पर फक्र है और बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं. साथ ही जेमिमा रोड्रिग्स की भी जमकर तारीफ की.
THIS IS WHAT IT MEANS! 💙🥹
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 30, 2025
👉 3rd CWC final for India
👉 Highest-ever run chase in WODIs
👉 Ended Australia's 15-match winning streak in CWC#CWC25 Final 👉 #INDvSA | SUN, 2nd Nov, 2 PM! pic.twitter.com/8laT3Mq25P
जेमिमा रोड्रिग्स को दिया जीत का श्रेय
हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘हम यही चर्चा कर रहे थे कि किसी भी परिस्थिति में हों, टीम के लिए डटे रहना है. हमारे पास टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी परिस्थिति से मैच में जीत दिला सकते हैं. उन्होंने रोड्रिग्स की तारीफ करते हुए कहा, ‘वह ऐसी खिलाड़ी है जो हमेशा टीम के लिए बेहतर करना चाहती है. वह हमेशा जिम्मेदारी लेना चाहती है. पिच पर हमने अच्छी साझेदारी की. जेमिमा को काफी श्रेय जाता है जिसने संयम बनाए रखा और टीम के लिए बल्लेबाजी करती रही.’

‘घरेलू सरजमीं पर विश्व कप खेलना विशेष’
फाइनल मुकाबले को लेकर बोलीं हरमनप्रीत,कहा- आज हम अच्छा खेले, नतीजे से खुश हूं. हमने अगले मैच के बारे मेंअभी से बात करना शुरू कर दिया है. घरेलू सरजमीं पर विश्व कप खेलना अपने आप में खास है. एक और मैच है और हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे.

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रोड्रिग्स ने कहा, ‘इस पारी का श्रेय ‘जीसस’ को. उनके बिना यह संभव नहीं था. अपने माता-पिता की शुक्रगुजार हूं. मुझे 5 मिनट पहले ही पता चला कि मैं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने जा रही हूं. पिछली बार मैं विश्व कप में जगह नहीं बना पाई थी लेकिन इस बार मुझे मौका मिला.’

‘मेरे शतक से ज्यादा अहम थी भारत की जीत’
शतक जड़ने के बाद भी रोड्रिग्स ने इसका जश्न नहीं मनाया तो इस उन्होंने कहा, ‘यह मेरे बारे में नहीं था, मैं भारत के लिए यह मैच जीतना चाहती थी. पहले भी कई अहम मैचों में हार चुके थे तो इसमें जीत दिलाकर फाइनल में पहुंचाना चाहती थी. आज मेरे अर्धशतक या शतक की बात नहीं थी बल्कि भारत को जीत दिलाने की बात थी.’




 
                                    
