Wednesday, July 23, 2025
HomePush NotificationIND W vs ENG W : हरमनप्रीत का तूफानी शतक, क्रांति ने...

IND W vs ENG W : हरमनप्रीत का तूफानी शतक, क्रांति ने लगाई विकेटों की झड़ी, अंग्रेजों का निकला दम, भारत ने जीती सीरीज

हरमनप्रीत कौर के शानदार शतक (102) और क्रांति गौड़ की घातक गेंदबाज़ी (6/52) से भारत ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में 13 रन से हराकर सीरीज़ 2-1 से जीत ली। भारत ने 318/5 रन बनाए, जिसमें जेमिमा ने 50 और रिचा घोष ने नाबाद 38 रन जोड़े। इंग्लैंड 305 रन पर सिमट गई। हरमनप्रीत ने वनडे में 4000 रन पूरे किए और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा शतक लगाया।

IND W vs ENG W : कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने शतक जमाया जबकि युवा तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ (Kranti Gaud) ने छह विकेट लिए जिससे भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 13 रन से जीत दर्ज करके श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की।

हरमनप्रीत कौर ने जड़ा तूफानी शतक

कप्तान हरमनप्रीत की 84 गेंदों पर 102 रन की शानदार पारी और जेमिमा रोड्रिग्स (50) के अर्धशतक की बदौलत भारतीय महिला टीम ने पांच विकेट पर 318 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। मंगलवार को खेले गए इस मैच में इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कमाल दिखाया और इंग्लैंड को 49.5 ओवर में 305 रन पर आउट कर दिया।

क्रांति गौड़ ने लगाई विकेटों झंडी

अपना चौथा वनडे खेल रही क्रांति गौड़ ने 52 रन देकर छह विकेट जबकि बाएं हाथ के स्पिनर श्री चरणी ने 68 रन देकर दो विकेट लिए। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान नेट साइवर ब्रंट ने 98 और एम्मा लैंब ने 68 रन बनाए। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी की। इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड का यादगार दौरा समाप्त हो गया। उसने इससे पहले पांच मैचों की टी20 श्रृंखला भी 3-2 से जीती थी। हरमनप्रीत पहले दो मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी लेकिन उन्होंने श्रृंखला के निर्णायक मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया तथा वनडे में अपना सातवां और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा शतक जड़ा। इस दौरान उन्होंने महिला वनडे में 4000 रन भी पूरे किए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 14 चौके जड़े।

यह इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में भारत का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। टीम ने सितंबर 2022 में केंटरबरी में इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 333 रन का सर्वोच्च स्कोर बनाया था। हरमनप्रीत ने उस मैच में भी शतक लगाया था। भारतीय कप्तान ने ऑफ साइड में शानदार शॉट खेले और अपने अधिकतर चौके वहीं मारे। उन्होंने कुछ सीधी बाउंड्री लगाने के अलावा विकेट के पीछे भी एक चौका मारा। हरमनप्रीत ने इस दौरान हरलीन देओल (45) के साथ तीसरे विकेट विकेट के लिए 81 और फिर जेमिमा के साथ सिर्फ 77 गेंद में 110 रन की साझेदारी करके भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

रिचा घोष ने 18 गेंदों में ठोके 38 रन

रिचा घोष ने अंत में सिर्फ 18 गेंद में नाबाद 38 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के मारे। भारत को इससे पहले स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल की सलामी जोड़ी ने 64 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। इस साझेदारी के दौरान मंधाना ने आक्रामक रुख अपनाया। भारतीय उप कप्तान मंधाना पांच चौके लगाकर अच्छी लय में लग रहीं थी लेकिन 18वें ओवर में सोफी एक्लेस्टोन की शॉर्ट और बाहर की ओर जाती गेंद को पुल करने की कोशिश में मिडविकेट पर सोफिया डंकले को कैच दे बैठीं। मंधाना ने 54 गेंद में 45 रन की पारी खेली।

इससे पहले प्रतीका 13वें ओवर में पवेलियन लौटीं जब चार्ली डीन की गेंद पर विकेटकीपर ऐमी जोन्स ने उनका कैच लपका। उन्होंने 26 रन बनाए। जेमिमा शुरुआत से ही अच्छी लय में नजर आईं और उन्होंने 41वें ओवर में डीन पर लगातार तीन चौके मारे। उन्होंने इस स्पिनर के अगले ओवर में भी लगातार दो चौके जड़े। उन्होंने 45 गेंद में सात चौकों से 50 रन की पारी खेली। हरलीन ने भी तेज गेंदबाज लॉरेन बेल की गेंद पर आउट होने से पहले 65 गेंद की अपनी पारी में चार चौके मारे।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular