जयपुर,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वरिष्ठ भाजपा नेता और महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हरिभाऊ किसराव बागड़े को राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया है.राज्यपाल कलराज मिश्र का कार्यकाल 9 सितंबर को समाप्त होने जा रहा है.राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत ने राज्य के नवनियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े को बधाई और शुभकामनाएं दीं.
CM भजनलाल शर्मा ने दी बधाई
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ”भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हरिभाऊ किसनराव बागड़े जी को वीरभूमि राजस्थान का महामहिम राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.उन्होंने कहा,आपके सानिध्य और कुशल मार्गदर्शन में राजस्थान प्रदेश विकसित राजस्थान बनने की दिशा में तेजी के साथ अग्रसर होगा.”
शर्मा ने असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया को पंजाब राज्य का राज्यपाल तथा संघ राज्यक्षेत्र चंडीगढ़ का प्रशासक और ओमप्रकाश माथुर को सिक्किम राज्य का राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने दी बधाई
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ”महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ किसनराव बागड़े जी को राजस्थान का राज्यपाल मनोनीत किए जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.”
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने दी शुभकामनाएं
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा,”महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.
कलराज मिश्र के कार्यकाल को लेकर कही ये बात
गहलोत ने कहा,”यह मेरा सौभाग्य है कि कलराज मिश्र (वर्तमान राज्यपाल) के साथ मुझे काम करने का अवसर मिला और उनके लंबे राजनीतिक अनुभव का लाभ हमें मिला.कलराज मिश्र का राज्यपाल के रूप में कार्यकाल अविस्मरणीय रहेगा.