Thursday, November 21, 2024
HomeWorld Cup 2023Happy Birthday Virat Kohli : जोश, जज्बा, जुनून से दुनिया के जाबांज...

Happy Birthday Virat Kohli : जोश, जज्बा, जुनून से दुनिया के जाबांज क्रिकेटर बने किंग कोहली

मुंबई। टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली रविवार को 35 साल के हो गए। जोश, जज्बा, जुनून और दृढ़संकल्प के सहारे लक्ष्य साधने में कोहली हमेशा आगे रहे। शुरू से चुनौतियों का सामना कर उनसे पार पाने में माहिर रहे विराट ने साहस भरे खेल से भारतीय टीम को नए मुकाम तक पहुंचाया। कोहली फिलहाल क्रिकेट वर्ल्ड कप-2023 में व्यस्त हैं, जहां उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। कोहली अब तक सात मैचों में 442 रन बना चुके हैं। द. अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने दमदार बल्लेबाजी और मैदान में मौजूद हजारों क्रिकेट फैंस का दिल जीता। विराट कोहली ने क्रिकेट के मैदान पर ढेरों रिकॉर्ड्स बनाए और उनमें से कुछ का टूटना लगभग नामुमकिन है। कोहली के बारे में जितना कहा जाए, वो कम है।

Kolkata: A fan wearing mask of Indian cricketer Virat Kohli carries the Indian tricolour as he prepares to enter the stadium to watch the ICC Men’s Cricket World Cup 2023 match between India and South Africa, at Eden Gardens, in Kolkata, Sunday, Nov. 5, 2023. (PTI Photo/Gurinder Osan) (PTI11_05_2023_000129B)

स्टाइलिश, एग्रेसिव और पैशेनेट क्रिकेटर हैं विराट

विराट कोहली टैटू के शौकीन हैं और उन्होंने अपने शरीर पर कई टैटू बनवाए हैं। कोहली के बाएं कंधे पर जापानी समुराई योद्धा का टैटू है जो हाथ में तलवार लिए हुए है। विराट इस टैटू को अपना ‘गुडलक’ मानते हैं। बाजू के पिछले हिस्से में ऊपर की ओर विराट ने अपने माता-पिता (सरोज और प्रेम) के नाम का टैटू हिंदी में बनवाया है। विराट के बाएं बाजू के टैटू में कैलाश पर्वत पर ध्यान में लीन भगवान शिव का चित्र है, जिसकी पृष्ठभूमि में मानसरोवर है। बाएं बाजू पर ही शांति और शक्ति का प्रतीक मोनेस्ट्री (मठ) का टैटू है, जो क्रिकेट की पिच पर उनमें ऊर्जा भरता है। विराट ने ट्राइबल आर्ट भी बनवाया है। यह जनजातीय कला आक्रामकता का प्रतिनिधित्व करती है। विराट के दाएं बाजू में जॉडिएक साइन स्कॉर्पियो (वृश्चिक) का टैटू बना। विराट नवंबर में पैदा हुए हैं, जो मान्यताओं के अनुसार वृश्चिक राशि का महीना है। बाएं हाथ के कंधे पर ‘गॉड्स आई’ का टैटू है, जो देखने की शक्ति का प्रतीक है। विराट ने ओम (ॐ) का टैटू भी बनाया है।

Kolkata: Fans wearing masks of Indian cricketer Virat Kohli carry the Indian tricolour as they prepare to enter the stadium to watch the ICC Men’s Cricket World Cup 2023 match between India and South Africa, at Eden Gardens, in Kolkata, Sunday, Nov. 5, 2023. (PTI Photo) (PTI11_05_2023_000103B)

प्यार का नाम चीकू, पर दुनिया के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए

कोहली का निकनेम ‘चीकू’ है। दिल्‍ली के पूर्व क्रिकेट कोच अजीत चौधरी ने उन्‍हें ये नाम दिया था। इस नाम के पीछे दिलचस्प कहानी है। कोहली ने करियर के शुरुआती दिनों में एक फर्स्ट क्लास मैच से पहले अपने बाल छोटे कटवा लिए थे। इसके चलते विराट काफी गोल-मटोल नजर आ रहे थे और उनके कान बड़े-बड़े दिख रहे थे। कोहली को देखकर अजीत चौधरी को कॉमिक बुक चंपक के चीकू खरगोश की याद आ गई, जिसके बड़े-बड़े कान थे। ऐसे में अजीत चौधरी ने उन्हें ‘चीकू’ कहकर बुलाना शुरू कर दिया। धोनी अक्सर विकेट के पीछे से कोहली को ‘चीकू’ नाम से बुलाते थे।

Kolkata: Fans of Indian cricketer Virat Kohli cut cake to celebrate his 35th birthday, in Kolkata, Sunday, Nov. 5, 2023. (PTI Photo) (PTI11_05_2023_000055B)

बचपन के दोस्त को बनाया हमसफर, अनुष्का बनीं जीवननसाथी

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की दोस्ती बचपन से है। अनुष्का कोहली के साथ बचपन में खूब क्रिकेट खेला करती थीं। अनुष्का शर्मा के पिता आर्मी ऑफिसर रहे हैं और उस दौरान अनुष्का का भाई कर्णेश क्रिकेट खेलता था। विराट भी उसके साथ खेलते थे, तब से अनुष्का और विराट की दोस्ती है। बाद में अनुष्का बॉलीवुड फिल्मों में चली गईं और विराट क्रिकेटर बन गए। लेकिन किस्मत को दोनों को मिलाना था। बचपन से शुरू हुआ दोस्ती का ये सफर बाद में हमसफर के अंजाम तक पहुंचा। दोनों जीवन साथी बने और विरुष्का के माता-पिता भी।

Puri: Sand artist Sudarsan Pattnaik creates a sand sculpture on the eve of Indian cricketer Virat Kohli’ birthday, in Puri, Saturday, Nov. 4, 2023. (PTI Photo) (PTI11_04_2023_000508B)

आईपीएल का वह सितारा जिसकी कभी बोली नहीं लगी, बेंगलुरु से मजबूत जुड़ाव

विराट कोहली की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कभी बोली नही लगी। साल 2008 में आईपीएल ऑक्शन से एक महीने कोहली की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप भी जीता था। बीसीसीआई ने ये फैसला लिया कि अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए एक अलग ड्राफ्ट होगा। नीलामी के कुछ दिनों के बाद ड्राफ्ट प्रणाली के तहत विराट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा बने। विराट तब से इसी टीम के साथ जुड़े हुए हैं।

Kolkata: Indian batter Virat Kohli plays a shot during the ICC Men’s Cricket World Cup 2023 match between India and South Africa, at Eden Gardens in Kolkata, Sunday, Nov. 5, 2023. (PTI Photo/Swapan Mahapatra)(PTI11_05_2023_000200B)

करेले की सब्जी कभी नहीं खाई, खीर के शौकीन हैं

विराट कोहली को स्वादिष्ट खाना पसंद है। घर पर उन्हें अपनी मम्मी के हाथों की बनी मटन बिरयानी और खीर पसंद थी। वैसे विराट शाकाहारी हो चुके हैं। कोहली ने एक बार अनजाने में मलेशिया दौरे में तला हुआ कीड़ा खा लिया था। कोहली को करेला से सख्त नफरत है और उन्होंने यह डिश कभी नहीं खाई।

Kolkata: India’s batter Virat Kohli celebrates his fifty runs during the ICC Men’s Cricket World Cup 2023 match between India and South Africa, at Eden Gardens, in Kolkata, Sunday, Nov. 5, 2023. (PTI Photo/Swapan Mahapatra) (PTI11_05_2023_000217B)

जन्मदिन पर खास, जानें कोहली के 32 रिकॉर्ड

यहां हम कोहली के ऐसे ही 35 रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं…

  1. टी20 में सबसे ज्यादा (4008) रन बनाने वाले बल्लेबाज
  2. वनडे में सबसे तेज (205 पारियों में) 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज
  3. लगातार तीन साल (2016,17,18) में 2500 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी
  4. किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक (श्रीलंका 10) लगाने वाले बल्लेबाज
  5. सबसे ज्यादा 20 प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी
  6. एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा 558 रन बनाने वाले बल्लेबाज
  7. टी20 में सबसे ज्यादा 38 अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी
  8. टी20 में सबसे ज्यादा 15 मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी
  9. टी20 में बिना कोई गेंद किए विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी, उन्होंने अपने करियर की पहली गेंद वाइड की थी और इसमें केविन पीटरसन स्टंप आउट हो गए थे
  10. सबसे कम 348 पारियों में 50 शतक लगाने वाले खिलाड़ी
  11. वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा 26 शतक लगाए
  12. एक साल में सबसे कम 11 वनडे पारियों में एक हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी
  13. सबसे कम 65 टेस्ट पारियों में 4000 रन बनाने वाले कप्तान
  14. एक साल में छह वनडे शतक लगाने वाले एकमात्र कप्तान
  15. 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों में 50 से ज्यादा का औसत रखने वाले एकमात्र बल्लेबाज
  16. किसी एक टीम (आरसीबी) के लिए छह शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी
  17. छह सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी
  18. आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा 973 रन बनाने वाले बल्लेबाज
  19. आईपीएल के एक सीजन में चार शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी
  20. सबसे ज्यादा (308) मैच जीतने वाले भारतीय
  21. सबसे ज्यादा 40 टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान
  22. टेस्ट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा सात दोहरे शतक लगाने वाले खिलाड़ी
  23. वनडे में सबसे तेज (242 वनडे) में 12000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
  24. भारत के लिए सबसे ज्यादा 68 टेस्ट मैच में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी
  25. लक्ष्य का पीछा करते हुए वनडे में सबसे ज्यादा 66 का औसत
  26. मौजूदा खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा 78 शतक लगाने वाले खिलाड़ी
  27. वनडे में सबसे ज्यादा 150 कैच लेने वाले भारतीय फील्डर
  28. देश के लिए सबसे ज्यादा 20 प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने वाले खिलाड़ी
  29. वनडे में सबसे ज्यादा 58 का औसत रखने वाले खिलाड़ी
  30. वनडे में सबसे तेज (267 मैच) 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज
  31. टी20 में सबसे ज्यादा सात प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी
  32. आईसीसी वनडे रैंकिंग में 890 अंक हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज
  33. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 922 अंक हासिल करने वाले एकमात्र खिलाड़ी
  34. दो देशों (वेस्टइंडीज-श्रीलंका) के खिलाफ लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी
  35. सभी तरह के टी20 (अंतरराष्ट्रीय+आईपीएल) में 10 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय
Lucknow: India’s Virat Kohli celebrates the wicket of England’s Adil Rashid by India’s Mohammed Shami during the ICC Men’s Cricket World Cup 2023 match between India and England, at Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, in Lucknow, Sunday Oct. 29, 2023. (PTI Photo/Atul Yadav)(PTI10_29_2023_000623B)

चेज करते हुए सबसे ज्यादा शतक

विराट कोहली को वनडे क्रिकेट में चेज मास्टर के नाम से भी पुकारा जाता है। कोहली 50 ओवर के फॉर्मेट में रनों का पीछा करते हुए कुल 26 शतक जमा चुके हैं। इस मामले में विराट सचिन तेंदलुकर से भी आगे हैं। सचिन ने चेज करते हुए अपने करियर में 17 शतक लगाए हैं।

Kolkata: Indian batter Virat Kohli plays a shot during the ICC Men’s Cricket World Cup 2023 match between India and South Africa, at Eden Gardens, in Kolkata, Sunday, Nov. 5, 2023. (PTI Photo/Swapan Mahapatra) (PTI11_05_2023_000159B)

बिना बॉल डाले लिया विकेट

बल्ले से तो विराट के नाम कई बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं, लेकिन गेंद से भी कोहली ने एक ऐसा अनोखा कारनामा किया है, जो आजतक कोई गेंदबाज नहीं कर सका है। कोहली ने साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ बिना लीगल बॉल फेंके ही विकेट चटका दिया था। दरअसल, कोहली ने वाइड बॉल फेंकी थी, जिस पर आगे बढ़कर शॉट लगाने के चक्कर में केविन पीटरसन स्टंप हो गए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments