Tuesday, July 15, 2025
HomePush NotificationHanuman Beniwal का भजनलाल सरकार पर बड़ा हमला, कहा- ऊर्जा मंत्री ने...

Hanuman Beniwal का भजनलाल सरकार पर बड़ा हमला, कहा- ऊर्जा मंत्री ने भी नहीं भरा 2 लाख का बिल, अब काट के दिखाओं बिजली कनेक्शन

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर पर ₹2.17 लाख से अधिक का बिजली बिल बकाया होने का आरोप लगाया और सवाल किया कि क्या अब मंत्री का बिजली कनेक्शन भी काटा जाएगा। बेनीवाल ने स्मार्ट मीटर घोटाले में रिश्वतखोरी, अवैध खनन और फसल बीमा योजना में अनियमितताओं के आरोप भी लगाए। उन्होंने दावा किया कि कुछ सरकारी बिलों का भुगतान सरकारी खातों से किया गया, जो नियमों के विरुद्ध है।

Hanuman Beniwal News : नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने आरोप लगाया है कि राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर (Hiralal Nagar) पर सरकार का दो लाख रुपये से ज़्यादा का बिजली बिल बकाया है जिसका भुगतान न करने पर उनके घर और पार्टी कार्यालय की बिजली काट दी गई।

उन्होंने नागर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने के ठेकों में रिश्वतखोरी की भरमार है जो मंत्री और अन्य लोगों तक पहुंच रही थी। बेनीवाल के आरोपों को लेकर मंत्री की टिप्पणी नहीं ली जा सकी। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के नेता बेनीवाल ने पत्रकारों के साथ कुछ कतिपय दस्तावेज साझा किए जिनको लेकर उन्होंने दावा किया कि ये मंत्री के अस्पताल रोड स्थित सरकारी आवास का 2.17 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया होने के सबूत हैं। उन्होंने पूछा कि क्या उस बिजली कनेक्शन को भी काटा जाएगा?

क्या अब आप ऊर्जा मंत्री का बिजली कनेक्शन भी काटेंगे?’

हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) से सवाल किया, ‘सरकार ने मुझे आवंटित सरकारी आवास के बारे में नोटिस भेजे और नागौर स्थित मेरे सांसद कार्यालय की बिजली काट दी। क्या अब आप ऊर्जा मंत्री का बिजली कनेक्शन भी काटेंगे?’

उन्होंने आगे दावा किया कि नागर के ज्योति नगर स्थित फ्लैटों के बकाया बिजली बिलों का भुगतान सरकारी खातों से किया गया, जबकि अस्पताल रोड स्थित बंगले के बिल का भुगतान सरकारी खजाने से करने का प्रयास अस्वीकार कर दिया गया। बेनीवाल ने दावा किया, ‘राजकोष ने कहा कि सरकार एक मंत्री के लिए केवल एक ही बिल का भुगतान करती है।’ सांसद ने खींवसर से विधायक रेवंत राम डांगा पर भी निशाना साधा और उनके नाम पर बकाया बिल दिखाते हुए आरोप लगाया कि कनेक्शन काटने के नियमों का उल्लंघन करके बिजली कनेक्शन दिए गए। उन्होंने डांगा पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अनियमितताओं और अवैध खनन में संलिप्तता का भी आरोप लगाया।

बेनीवाल ने भाजपा पर ‘दोहरे मानदंड’ अपनाने का आरोप लगाया

सब-इंस्पेक्टर भर्ती विवाद का ज़िक्र करते हुए बेनीवाल ने भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर ‘दोहरे मानदंड’ अपनाने का आरोप लगाया और दावा किया कि न्यायपालिका ने अदालत में उसके विरोधाभासी रुख के लिए प्रशासन को ‘पंगु’ कहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नागौर के पुलिस अधीक्षक और पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा क्षेत्र में अवैध बजरी खनन में संलिप्त हैं।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular