Gyanesh Kumar: ज्ञानेश कुमार ने बुधवार को 26वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) के रूप में पदभार ग्रहण किया, ज्ञानेश कुमार मार्च 2024 से निर्वाचन आयुक्त के पद पर कार्यरत थे और सोमवार को उन्हें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में पदोन्नत किया गया. राजीव कुमार के मंगलवार को सेवानिवृत्त होने के एक दिन बाद ज्ञानेश कुमार को निर्वाचन आयोग के प्रमुख का पदभार सौंपा गया.सुखबीर सिंह संधू एक अन्य निर्वाचन आयुक्त हैं
जबकि विवेक जोशी ने निर्वाचन आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला. हरियाणा कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी विवेक जोशी को सोमवार को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया.
CEC ज्ञानेश कुमार ने कही ये बात
ज्ञानेश कुमार ने कार्यभार संभालने के बाद मतदाताओं को दिए अपने संदेश में कहा, ”राष्ट्र निर्माण के लिए पहला कदम मतदान है. इसलिए 18 वर्ष आयु पूरी कर चुके भारत के हर एक नागरिक को मतदाता बनना चाहिए और हमेशा मतदान करना चाहिए. निर्वाचन आयोग मतदाताओं के साथ था, है और हमेशा रहेगा.”
#WATCH दिल्ली: नवनियुक्त मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कार्यभार संभालने के बाद कहा, "राष्ट्र निर्माण के लिए पहला कदम मतदान है। इसलिए भारत का हर नागरिक जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है, उन्हें मतदाता जरूर बनना चाहिए और मतदान जरूर करना चाहिए। भारत के संविधान, चुनावी कानूनों,… https://t.co/IXIfMWbaJP pic.twitter.com/V4Ffa1Vmls
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2025
26 जनवरी 2029 तक रहेगा कार्यकाल
गौरतलब है कि ज्ञानेश कुमार को सोमवार को नया मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया था. कुमार निर्वाचन आयोग के सदस्यों की नियुक्ति के नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त हैं. और उनका कार्यकाल 26 जनवरी, 2029 तक रहेगा.