Rajasthan Politics: राजस्थान के अलवर में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के राम मंदिर में दर्शन करने के बाद निलंबित बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा ने मंदिर का गंगाजल से शुद्धिकरण किया. जिस पर विवाद बढ़ता देख BJP ने पूर्व विधायक आहूजा को पार्टी से निलंबित कर दिया. लेकिन उसके बावजूद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी को दलित विरोधी सोच रखने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा- मंदिर का ‘शुद्धिकरण’ किए जाने की घटना बीजेपी की दलित विरोधी एवं मनुवादी सोच का एक और उदाहरण है’
राहुल गांधी ने कही ये बात
राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘भाजपा की दलित विरोधी और मनुवादी सोच का एक और उदाहरण। भाजपा लगातार दलितों को अपमानित और संविधान पर आक्रमण करती आ रही है। इसलिए संविधान का सिर्फ सम्मान ही नहीं, उसकी सुरक्षा भी ज़रूरी है. उन्होंने कहा, मोदी जी, देश संविधान और उसके आदर्शों से चलेगा, मनुस्मृति से नहीं जो बहुजनों को दूसरे दर्जे का नागरिक मानती है.”
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल ज्ञानदेव आहूजा ने सोमवार को अलवर के राम मंदिर में गंगाजल छिड़ककर ‘शुद्धिकरण’ किया जहां एक दिन पहले हुए प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस के नेता टीकाराम जूली ने भाग लिया था. भाजपा नेता के अनुसार, कांग्रेस नेताओं को ऐसे समारोहों में शामिल होने का कोई ‘नैतिक अधिकार’ नहीं है, क्योंकि उनके पार्टी आलाकमान ने भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाया था और पिछले साल अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का ‘बहिष्कार’ किया था
उन्होंने दावा किया कि उनके कृत्य में दलित वाला कोई मामला नहीं था. लेकिन अपने इस कृत्य को लेकर आहूजा कांग्रेस पार्टी के निशाने पर आ गए. पार्टी ने भाजपा नेता के बयान को ‘दलित विरोधी मानसिकता का नमूना बताया है.’
इस खबर को भी पढ़ें: Kunal Kamra: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने ठुकराया ‘बिग बॉस’ का प्रस्ताव, बोले-‘इसके बजाय मैं मेंटल अस्पताल में जाना पसंद करूंगा’