Gambhira Bridge Collapse: गुजरात के वडोदरा में बुधवार को महिसागर नदी पर बना पुल का हिस्सा ढह जाने से बड़ा हादसा हो गया. जिससे 4 वाहन नदी में जा गिरे. इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#WATCH | वडोदरा, गुजरात: गंभीरा पुल के ढहने से महिसागर नदी में गिरे एक ट्रक को बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं। ताज़ा मृतकों की संख्या के अनुसार, अब तक 9 शव बरामद किए जा चुके हैं और लगभग 9 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। pic.twitter.com/WmdG7LJH8M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2025
#WATCH | Vadodara, Gujarat | The Gambhira bridge on the Mahisagar river, connecting Vadodara and Anand, collapses in Padra; local administration present at the spot. pic.twitter.com/7JlI2PQJJk
— ANI (@ANI) July 9, 2025
पुल टूटने से 4 वाहन नदी में गिरे
पादरा के पुलिस निरीक्षक विजय चरण ने कहा कि अब तक 4 लोगों को बचाया गया है और रेस्क्यू अभियान अब भी जारी है. उन्होंने बताया कि राज्य राजमार्ग के पास महिसागर नदी पर स्थित गंभीरा पुल सुबह करीब 7.30 बजे ढह गया. उन्होंने बताया, ‘महिसागर नदी पर बने पुल का एक हिस्सा सुबह करीब साढ़े सात बजे ढह जाने से 2 ट्रक और 2 वैन समेत करीब 4 वाहन नदी में गिर गए. हमने अब तक 4 लोगों को बचाया है.’
આણંદ અને વડોદરા જિલ્લાને જોડતો મુખ્ય ગંભીરા બ્રીજ તૂટી પડ્યો છે.અનેક વાહનો નદીમાં પડતા મોટી જાનહાનિ થઈ હોવાની શક્યતા છે. સરકારી તંત્ર તાત્કાલિક બચાવ કામગીરી હાથ ધરે અને ટ્રાફિક માટે વૈકલ્પિક વ્યવસ્થા કરવામાં આવે.@CMOGuj @dgpgujarat @Bhupendrapbjp @sanghaviharsh @CollectorAnd pic.twitter.com/Xn1vIB9QEs
— Amit Chavda (@AmitChavdaINC) July 9, 2025
#WATCH | वडोदरा, गुजरात: आणंद SP गौरव जसानी ने कहा, "आणंद और वडोदरा को जोड़ने वाले पुल का एक हिस्सा ढह गया है। तीन-चार वाहन नदी में गिर गए हैं, बचाव अभियान जारी है।" https://t.co/c6J5D9rddY pic.twitter.com/CxvinKK4JI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2025
आणंद से भाजपा सांसद ने कही ये बात
आणंद से भाजपा सांसद मितेश पटेल ने कहा कि मुझे सूचना मिली कि इस पुल का एक हिस्सा टूट गया है और 4-5 वाहन नदी में गिर गए हैं. मैंने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए. बचाव अभियान जारी है. 3 लोगों की मौत हो गई है और 2 शव बरामद किए गए हैं. आणंद और वडोदरा की मेडिकल टीमें मौजूद हैं.”
#WATCH | Padra, Gujarat | BJP MP from Anand, Mitesh Patel, says, "I received information that a part of this bridge has collapsed, and 4-5 vehicles fell into the river. I immediately ordered action… Rescue operation is underway… 3 people have died and 2 dead bodies have been… https://t.co/0e87axocs9 pic.twitter.com/bEioOIlpgf
— ANI (@ANI) July 9, 2025
पुल टूटने से लगा लंबा जाम
पुल टूट जाने के कारण वडोदरा और आणंद के बीच संपर्क प्रभावित हुआ है. गंभीरा पुल मध्य गुजरात से सौराष्ट्र और आणंद, वडोदरा, भरूच, और अंकलेश्वर को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग था. इस पुल के ढह जाने से यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है. अब लोगों को वडोदरा से आणंद या आणंद से वडोदरा जाने के लिए 40 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ेगा.