Wednesday, July 9, 2025
HomePush NotificationGambhira Bridge Collapse: गुजरात के वडोदरा में बड़ा हादसा, पुल ढहने से...

Gambhira Bridge Collapse: गुजरात के वडोदरा में बड़ा हादसा, पुल ढहने से 4 वाहन नदी में गिरे, 9 की मौत, 9 लोग घायल, देखें Video

Gambhira Bridge Collapse: गुजरात के वडोदरा में महिसागर नदी पर स्थित गंभीरा पुल का एक हिस्सा बुधवार सुबह ढह गया, जिससे 4 वाहन नदी में गिर गए। हादसे में 2 लोगों की मौत हुई, जबकि कई घायल हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल जारी है।

Gambhira Bridge Collapse: गुजरात के वडोदरा में बुधवार को महिसागर नदी पर बना पुल का हिस्सा ढह जाने से बड़ा हादसा हो गया. जिससे 4 वाहन नदी में जा गिरे. इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुल टूटने से 4 वाहन नदी में गिरे

पादरा के पुलिस निरीक्षक विजय चरण ने कहा कि अब तक 4 लोगों को बचाया गया है और रेस्क्यू अभियान अब भी जारी है. उन्होंने बताया कि राज्य राजमार्ग के पास महिसागर नदी पर स्थित गंभीरा पुल सुबह करीब 7.30 बजे ढह गया. उन्होंने बताया, ‘महिसागर नदी पर बने पुल का एक हिस्सा सुबह करीब साढ़े सात बजे ढह जाने से 2 ट्रक और 2 वैन समेत करीब 4 वाहन नदी में गिर गए. हमने अब तक 4 लोगों को बचाया है.’

आणंद से भाजपा सांसद ने कही ये बात

आणंद से भाजपा सांसद मितेश पटेल ने कहा कि मुझे सूचना मिली कि इस पुल का एक हिस्सा टूट गया है और 4-5 वाहन नदी में गिर गए हैं. मैंने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए. बचाव अभियान जारी है. 3 लोगों की मौत हो गई है और 2 शव बरामद किए गए हैं. आणंद और वडोदरा की मेडिकल टीमें मौजूद हैं.”

पुल टूटने से लगा लंबा जाम

पुल टूट जाने के कारण वडोदरा और आणंद के बीच संपर्क प्रभावित हुआ है. गंभीरा पुल मध्य गुजरात से सौराष्ट्र और आणंद, वडोदरा, भरूच, और अंकलेश्वर को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग था. इस पुल के ढह जाने से यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है. अब लोगों को वडोदरा से आणंद या आणंद से वडोदरा जाने के लिए 40 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें: Monika Kapoor: 25 साल से फरार मोनिका कपूर अमेरिका में गिरफ्तार, आज रात CBI लेकर पहुंचेगी भारत, केंद्रीय एजेंसियों को इस मामले में थी तलाश

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular