साबरकांठा (गुजरात), गुजरात के साबरकांठा जिले में हिम्मतनगर के पास एक राजमार्ग पर बुधवार सुबह तेज रफ्तार कार ‘ट्रेलर ट्रक’ से जा टकराई जिससे सात लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया.
उदयपुर अहमदाबाद हाईवे पर हादसा
एक अधिकारी ने बताया कि बचाव दल ने गैस कटर का इस्तेमाल कर कार के हिस्से हटाए जिसके बाद शवों को बाहर निकाला गया. पुलिस के अनुसार, यह हादसा राजस्थान के उदयपुर को गुजरात के अहमदाबाद से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह करीब 6.30 बजे हुआ.पुलिस अधीक्षक विजय पटेल ने बताया, ‘‘इस दुर्घटना में कार में सवार 7 लोगों की मौत हो गई.’’
पुलिस ने दी ये जानकारी
हिम्मतनगर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘कार में 8 लोग सवार थे जो अहमदाबाद की ओर जा रहे थे, लेकिन तभी कार राष्ट्रीय राजमार्ग पर आगे जा रहे ‘ट्रेलर ट्रक’ से टकरा गई.उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.अधिकारी ने बताया कि मृतकों में सभी पुरुष थे और वे अहमदाबाद के रहने वाले थे. उनकी पहचान की पुष्टि की जा रही है.