Gujarat Accident: गुजरात के अरावली जिले के मोडासा कस्बे के निकट मंगलवार तड़के एक एम्बुलेंस में आग लग जाने से उसमें सवार एक नवजात शिशु, एक चिकित्सक और 2 अन्य लोगों की झुलसकर मौत हो गई. पुलिस निरीक्षक डीबी वाला ने बताया कि मोडासा-धनसुरा रोड पर एम्बुलेंस में रात करीब 1 बजे आग लग गई, जब जन्म के बाद बीमार एक दिन के बच्चे को इलाज के लिए मोडासा स्थित एक अस्पताल से अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल ले जाया जा रहा था. CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि चालक को जब एम्बुलेंस के पिछले हिस्से में आग लगने का एहसास हुआ तो उसने एक पेट्रोल पंप के पास अपनी गति धीमी कर ली.
नवजात समेत 4 लोग आग में जिंदा जले
पुलिस निरीक्षक ने बताया कि बच्चे, उसके पिता जिग्नेश मोची (38), अहमदाबाद निवासी चिकित्सक शांतिलाल रेंतिया (30) और अरावली निवासी नर्स भूरीबेन मनात (23) की मौत हो गई है. 3 अन्य – मोची के दो रिश्तेदार और निजी एम्बुलेंस चालक झुलस गए और उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिग्नेश मोची पड़ोसी महिसागर जिले के निवासी थे और उनके नवजात बच्चे का जन्म के बाद मोडासा के एक निजी अस्पताल में इलाज जारी था. जब उसे दूसरे निजी अस्पताल ले जाया जा रहा था, तो रास्ते में किसी अज्ञात कारण से एम्बुलेंस में आग लग गई.’
3 घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
पुलिस के मुताबिक, ‘चालक और मोची के 2 रिश्तेदार बच गए, जो आगे की सीट पर थे जबकि शिशु, उसके पिता तथा चिकित्सक और एक नर्स आग में जलकर मर गए, जो वाहन में पीछे बैठे थे.’ हालांकि स्थानीय अग्निशमन दल सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच गया लेकिन चारों पीड़ितों को बचाया नहीं जा सका. घायलों की पहचान चालक अंकित ठाकुर और जिग्नेश मोची के रिश्तेदार गौरांग मोची और गीताबेन मोची के रूप में हुई है. जिला पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह जडेजा ने कहा कि घटना की जांच करने और त्रासदी के कारणों का पता लगाने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया है.




