Banaskantha fire news : गुजरात के बनासकांठा जिले में मंगलवार को एक पटाखा फैक्टरी में आग लगने और इमारत के कुछ हिस्से ढहने से 13 लोगों की जान चली गई. यह घटना डीसा कस्बे के पास स्थित इकाई में हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
घटना में 13 लोगों की मौत
डीसा की उपमंडल मजिस्ट्रेट नेहा पांचाल ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में विस्फोट के कारण आग लगने और इमारत के कुछ हिस्से ढह जाने से कई लोग मलबे में दब गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना में 13 लोग मारे गए हैं.
#WATCH | गुजरात: बनासकांठा में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2025
बनासकांठा की SDM नेहा पांचाल ने बताया, "प्राथमिक सूचना के आधार पर यहां पर ब्लास्ट हुआ था। ब्लास्ट के कारण स्लैप गिर जाने से काफी लोग (फैक्ट्री के)अंदर फंस गए… हमें पास 2 से 3 लोगों की मृत्यु की सूचना मिली… pic.twitter.com/dq4yDMp4M1
बचाव कार्य में जुटी SDRF
एसडीएम ने बताया कि घटनास्थल से मलबा हटाने और उसमें दबे लोगों को बचाने के लिए अभियान जारी है. नगरपालिका के दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. बचाव कार्य में सहायता के लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की एक टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है.
जांच के लिए FSL टीम को बुलाया
बनासकांठा कलेक्टर मिहिर पटेल ने बताया कि अभी तक फैक्ट्री के मलबे से 13 शव निकाले जा चुके हैं. पूरा RCC स्लैब ढह गया था. राहत दल मलबा हटा रहा है. इस घटना में घायल हुए 4 लोगों की हालत स्थिर है. पुलिस जांच जारी है, आगे की जांच के लिए FSL टीम को बुलाया गया है.”
#WATCH | गुजरात | बनासकांठा कलेक्टर मिहिर पटेल ने कहा, "अभी तक फैक्ट्री के मलबे से 13 शव निकाले जा चुके हैं। पूरा RCC स्लैब ढह गया था। राहत दल मलबा हटा रहा है। इस घटना में घायल हुए चार लोगों की हालत स्थिर है। पुलिस जांच जारी है, आगे की जांच के लिए FSL टीम को बुलाया गया है।" https://t.co/rex66lkeCg pic.twitter.com/PGbknRVMxR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2025
इस खबर को भी पढ़ें: RCB vs GT: जीत की हैट्रिक लगाने गुजरात टाइटंस के खिलाफ घरेलू मैदान पर उतरेगी RCB