Salman Khan Death Threat: अभिनेता सलमान खान को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने वाला व्यक्ति गुजरात के वडोदरा जिले के एक गांव में मिला और वह मानसिक रूप से बीमार है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि अभिनेता को धमकी देने वाला 26 वर्षीय शख्स वाघोदिया तालुका का रहने वाला है. यह व्यक्ति मानसिक रोगी है और उसका इलाज चल रहा है.
व्हाट्सएप पर आया था धमकी भरा मैसेज
मुंबई यातायात पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर रविवार को एक संदेश आया, जिसमें भेजने वाले ने सलमान खान की कार को बम से उड़ाने और वाई-प्लस सुरक्षा प्राप्त उनके घर में घुसकर उन पर हमला करने की धमकी दी थी. इसके बाद मुंबई की वर्ली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2)(3) (आपराधिक धमकी) के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया और बांद्रा इलाके में खान के आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी.
मुंबई पुलिस ने कही ये बात
जिला पुलिस अधीक्षक रोहन आनंद ने पत्रकारों को बताया कि जांच के बाद मुंबई पुलिस को पता चला कि यह धमकी भरा संदेश वडोदरा के वाघोदिया तालुका में रहने वाले एक व्यक्ति ने भेजा था. आनंद ने कहा, ‘मुंबई पुलिस की एक टीम वाघोदिया पुलिस के साथ सोमवार को एक गांव में संदिग्ध के घर पहुंची. तब पता चला कि संदेश भेजने वाला 26 वर्षीय व्यक्ति मानसिक रोगी है और उसका इलाज भी हो रहा है. मुंबई पुलिस ने उसे पेश होने के लिए नोटिस दिया और चली गई।’
पिछले साल सलमान के घर के बाहर हुई थी फायरिंग
गौरतलब है कि पिछले साल अप्रैल में, दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने मुंबई के बांद्रा इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट में खान के घर के बाहर चार राउंड गोलियां चलाई थीं. खान को पहले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकियाँ मिली थीं, जिसमें उन्हें काले हिरण की कथित हत्या पर बिश्नोई समुदाय से माफ़ी न मांगने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी. इन धमकियों के बाद, मुंबई पुलिस ने उन्हें वाई-प्लस सुरक्षा प्रदान की.
पिछले साल गोलीबारी की घटना के कुछ हफ़्ते बाद, नवी मुंबई पुलिस ने बिश्नोई गिरोह द्वारा खान को मारने की साजिश का पर्दाफाश करने का दावा किया था. गिरोह ने सलमान खान को मुंबई के पास पनवेल में अपने फार्महाउस की यात्रा के दौरान मारने की साजिश रची थी.
इसे भी पढ़ें: Trump Tariff: डोनाल्ड ट्रंप ने ऑटो टैरिफ में दिए राहत के संकेत, वाहन शुल्क पर लग सकती है अस्थायी रोक