Thursday, July 10, 2025
HomeNational NewsGujarat Bridge Collapse: वडोदरा में पुल हादसे में मरने वालों की संख्या...

Gujarat Bridge Collapse: वडोदरा में पुल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हुई, मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी

Gujarat Bridge Collapse: गुजरात के वडोदरा में महिसागर नदी पर बना गंभीरा-मुजपुर पुल बुधवार सुबह ढह गया, जिससे कई वाहन नदी में गिर गए. हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 5 लोग घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस व प्रशासन की टीमें राहत-बचाव कार्य में जुटी हैं.

Gujarat Bridge Collapse: गुजरात के वडोदरा में नदी पर बने गंभीरा-मुजपुर पुल का एक हिस्सा ढहने से मरने वालों की संख्या 13 हो गई है. बुधवार सुबह पादरा कस्बे के निकट गंभीरा गांव के पास 4 दशक पुराने पुल का एक हिस्सा ढह गया और कई वाहन महिसागर नदी में गिर गए.

वडोदरा पुल हादसे में मरने वालों की संख्या 13 पहुंची

वडोदरा जिले के पुलिस अधीक्षक रोहन आनंद ने बताया, ‘बुधवार रात को नदी से 2 और शव बरामद होने के साथ पुल ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. इस घटना में घायल हुए 5 लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.’ रात में मिले दोनों शवों की पहचान मेहराम हथिया (51) और विष्णु रावल (27) के रूप में हुई है. बचाए गए 9 लोगों में से 5 लोग घायल हैं और उनका वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि घायलों में से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है.

उच्चस्तरीय जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची टीम

एक सरकारी रिलीज के अनुसार सड़क एवं भवन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम उच्च स्तरीय जांच के लिए गुरुवार सुबह घटनास्थल पर पहुंची. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और अन्य एजेंसियां नदी में खोज एवं बचाव अभियान संचालित कर रहीं हैं. वडोदरा के जिलाधिकारी अनिल धमेलिया सहित विभिन्न अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और अभियान का निरीक्षण किया, जबकि राजस्व अधिकारियों और पुलिस की टीम रात भर यहां डेरा डाले रही.

इसे भी पढ़ें: Trump Tariff On Brazil: ट्रंप ने ब्राजील पर फोड़ा टैरिफ बम, लगाया 50 फीसदी टैरिफ, राष्ट्रपति लूला सिल्वा बोले- हम भी करेंगे जवाबी कार्रवाई

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular