अफ्रीकी देश साउथ गिनी में फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़ मच जाने से 56 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हैं. दरअसल दक्षिणी गिनी में एक फुटबॉल स्टेडियम में मैच खेला जा रहा था. इस मैच के दौरान फैंस के बीच झड़प हो गई. जिसके चलते भगदड़ मच गई. घटना में 56 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ 56 की मौत
गिनी की सरकार ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी कि फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ में अब तक 56 लोगों की मौत हुई है.जबकि कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
कैसे हुआ विवाद ?
ये पूरा विवाद एक फैसले को लेकर हुआ. जिसमें दोनों टीमों के फैंस के बीच झड़प हो गई. टकराव इतना ज्यादा बढ़ गया की लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. जिसके कारण स्टेडियम में भगदड़ मच गई. संचार मंत्री फना सौमाह ने एक बयान में कहा कि अधिकारी रविवार को हुई भगदड़ की इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के वास्ते जांच कर रहे हैं.