बीजिंग, दक्षिण चीन में एक राजमार्ग का एक हिस्सा ढह जाने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई.स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि पिछले कुछ दिन से इलाके में भारी बारिश होने के कारण यह हादसा हुआ.
हाईवे ढहने से बने गहरे गड्ढे में गिरी 18 कारें
ग्वांगदोंग प्रांत के मीझोऊ शहर में अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि राजमार्ग का 17.9 मीटर लंबा बड़ा हिस्सा ढह जाने से बने गहरे गड्ढे में 18 कारें गिर गईं.घटना देर रात करीब 2 बजे की है.
30 घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
घटना से कुछ समय पहले ही उस मार्ग से गुजरे चश्मदीदों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उन्होंने जोरदार आवाज सुनी और कई मीटर गहरा गड्ढा देखा.सरकार के स्वामित्व वाले प्रसारणकर्ता सीसीटीवी ने बताया कि बचावकर्मियों ने 30 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है.