Wednesday, September 17, 2025
HomeUser Interest CategoryBusinessGST Reforms : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा बयान, जीएसटी सुधारों...

GST Reforms : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा बयान, जीएसटी सुधारों से अर्थव्यवस्था को दो लाख करोड़ रुपये मिलेंगे, लोगों के पास होगा ज्यादा पैसा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नई पीढ़ी के जीएसटी सुधारों से अर्थव्यवस्था में दो लाख करोड़ रुपये आए हैं, जिससे लोगों के पास अधिक नकदी उपलब्ध हुई है। अब केवल दो कर स्लैब (5% और 18%) हैं, जिससे 99% वस्तुएं निचले कर दायरे में आ गईं।

GST Reforms : विशाखापत्तनम। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि अगली पीढ़ी के माल एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधारों ने अर्थव्यवस्था में दो लाख करोड़ रुपये डाले हैं, जिससे लोगों के पास अधिक नकदी उपलब्ध हुई है। अन्यथा यह राशि कर चुकाने में चली जाती।

अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों पर एक परिचर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि कर सुधारों के बाद 12 प्रतिशत जीएसटी स्लैब के तहत आने वाली 99 प्रतिशत वस्तुओं पर पांच प्रतिशत कर लगाया गया है। इस बदलाव के परिणामस्वरूप 28 प्रतिशत कर स्लैब के तहत 90 प्रतिशत वस्तुएं 18 प्रतिशत स्लैब में आ गई हैं।

सीतारमण ने कहा, ‘‘इस नई पीढ़ी की कर व्यवस्था, जिसमें केवल दो स्लैब (पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत) हैं, से अर्थव्यवस्था में दो लाख करोड़ रुपये आए हैं। लोगों के पास ज्यादा नकदी होगी।’’ मंत्री ने कहा कि जीएसटी राजस्व 2025 में बढ़कर 22.08 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा, जो इसके लागू होने के समय 7.19 लाख करोड़ रुपये था। उनके अनुसार, करदाताओं की संख्या पहले के 65 लाख से बढ़कर 1.51 करोड़ हो गई है।

22 सितंबर से लागू होंगे नियम

जीएसटी के नए नियम 22 सितंबर से लागू होंगे। छोटे कारों पर अब 18% जीएसटी लगेगा। पहले यह 28-31% था। बड़ी एसयूवी पर अब 40% टैक्स लगेगा। पहले यह 43 से 50% था। इसी तरह, 350 cc से कम के दोपहिया वाहनों पर अब 18% जीएसटी लगेगा। पहले यह 28% था।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular