दिल्ली। भारत के कर विभाग में इस बार जीएसटी का कलेक्शन 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपए का रहा. केंद्र सरकार ने यह सूचना दी. साल 2022 में जीएसटी का कलेक्शन 1 लाख 43 हजार करोड़ का था. यह लगातार पांचवीं बार है जब GST का कलेक्शन बढ़ा हैं. साल 2022 के मुकाबले साल 2023 के GST कलेक्शन में कुल 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
GST का पूरा डेटा अभी जारी होना बाकी
राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने बताया कि अभी GST का पूरा डेटा अभी जारी नहीं किया गया है, हालांकि केद्रं सरकार के लिए अगस्त का महीना शानदार साबित हुआ है. जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) ने अगस्त 2023 में रिकॉर्ड कलेक्शन कर सरकार का खजाना खचाखच भर दिया हैं. शुक्रवार को प्रेस वार्ता करते हुए संजय मल्होत्रा ने बताया कि अगस्त 2023 में GST कलेक्शन 11 फीसदी बढ़ा है और ये मोटे तौर पर लगभग 1.60 लाख करोड़ रुपये रहा. वित्त मंत्रालय के मुताबिक जुलाई 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1,65,105 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था. संजय मल्होत्रा ने कहा कि मोटे तौर पर आंकड़े पहले के महीनों की तरह साल-दर-साल आधार पर 11 फीसदी की बढ़ोतरी के दायरे में हैं.
भारत सरकार ने की जीएसटी को लेकर एक ऑफर स्कीम की शुरुआत
साल 2017 में GST को देश में लागू किया गया. जीएसटी लागू होने के बाद से ही 2023 के अप्रैल में सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन करते हुए ये आंकड़ा रिकार्ड 1.87 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंचा था. वित्तीय वर्ष 2021-22 में औसत मासिक जीएसटी कलेक्शन 1.10 लाख करोड़ रुपये रहा था, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में ये औसतन 1.51 लाख करोड़ रुपये और 2023-24 की पहली तिमाही में औसत कलेक्शन 1.69 लाख करोड़ रुपये रहा है. केंद्र की पीएम मोदी सरकार ने हाल ही में जीएसटी को लेकर एक ऑफर स्कीम की शुरुआत की है. इस स्कीम के तहत एक सितंबर से केंद्र सरकार मेरा बिल मेरा अधिकार (Mera Bill Mera Adhikaar ) नाम से एक गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) स्कीम को लॉन्च किया. ऑफर के जरिए सिर्फ 200 रुपये की खरीदारी करके एक करोड़ रुपये तक के कैश प्राइस जीतने का मौका मिलेगा. इस स्कीम के तहत लोगों को 200 रुपये या उससे अधिक के किसी भी GST चालान को अपलोड करना होगा. सरकार इस स्कीम को इसलिए शुरू कर रही है, ताकी हर खरीद के लिए GST बिल मांगने के चलन को बढ़ावा दिया जा सके.