Tuesday, November 11, 2025
HomePush NotificationDelhi NCR Pollution : दिल्ली में AQI 400 के पार, ग्रैप-3 लागू,...

Delhi NCR Pollution : दिल्ली में AQI 400 के पार, ग्रैप-3 लागू, पढ़ें किन-किन गतिविधियों पर रहेगा प्रतिबंध

Delhi NCR Pollution GRAP-3: दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी (AQI 425) में पहुंचने के बाद केंद्र सरकार ने GRAP-3 लागू कर दिया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के अनुसार, प्रदूषण बढ़ने का कारण धीमी हवाएं और प्रतिकूल मौसम है।

Delhi NCR Pollution: केंद्र ने राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने के बाद मंगलवार को दिल्ली-NCR में क्रमिक प्रतिक्रिया कार्रवाई योजना (GRAP) के तीसरे चरण के तहत कड़े प्रदूषण-रोधी उपाय लागू कर दिए हैं.

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने कहा कि यह निर्णय दिल्ली के औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के सोमवार के 362 से बढ़कर मंगलवार सुबह 425 हो जाने के बाद लिया गया. दिल्ली की वायु गुणवत्ता धीमी गति से हवा चलने, स्थिर वातावरण और प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण बिगड़ी, जिससे प्रदूषक सतह के करीब जमा हो गए।

GRAP-3 लागू होने से इन गतिविधियों पर प्रतिबंध

तीसरे चरण के प्रतिबंधों में गैर-आवश्यक निर्माण कार्य पर रोक और पत्थर तोड़ने वाली मशीनों तथा खनन गतिविधियों पर रोक शामिल हैं. यह ग्रैप के पहले और दूसरे चरण के तहत उठाए गए उपायों के अतिरिक्त हैं. पांचवीं तक की कक्षाओं को हाइब्रिड रूप से संचालित किया जाएगा. अभिभावकों और छात्रों के पास जहां भी उपलब्ध हों, ऑनलाइन कक्षाओं को चुनने का विकल्प है. तीसरे चरण के अंतर्गत दिल्ली और आसपास स्थित NCR के जिलों में BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल कारों (चार पहिया वाहनों) का उपयोग प्रतिबंधित है. दिव्यांग व्यक्तियों को इससे छूट दी गई है.

कब लागू होती हैं GRAP-3 की पाबंदियां?

सर्दियों के दौरान दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में ग्रैप के तहत प्रतिबंध लागू होते हैं, जो वायु गुणवत्ता को 4 चरणों में वर्गीकृत करता है – चरण-1 (खराब, AQI 201-300), चरण -2 (बहुत खराब, AQI 301-400), चरण-3 (गंभीर, AQI 401-450), और चरण-4 (गंभीर, AQI 450 से ऊपर). प्रतिकूल मौसम संबंधी परिस्थितियां, वाहनों से होने वाले उत्सर्जन, धान की पराली जलाने, पटाखों और अन्य स्थानीय प्रदूषण स्रोतों के कारण सर्दियों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता का स्तर खतरनाक हो जाता है.

ये भी पढ़ें: Rajasthan CS Transfer: राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत का केंद्र में ट्रांसफर, नये CS की रेस में ये नाम सबसे आगे

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular