भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंदा ने लास वेगास में चल रहे फ्रीस्टाइल चेस ग्रैंड स्लैम टूर में दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को मात दी है. 19 साल के प्रगनानंदा ने इस मुकाबले में सिर्फ 39 चालों में 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन को हरा दिया। कार्लसन को प्रगनानंदा ने टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज के चौथे राउंड में हराया.
तीनों फॉर्मेट में कार्लसन को हरा चुके प्रगनानंदा
इस टूर्नामेंट में प्रत्येक खिलाड़ी को 10 मिनट का समय और हर चाल पर 10 सेकंड अतिरिक्त मिलते हैं. दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में भारत के वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश भी कार्लसन को लगातार हरा चुके हैं. इस जीत के साथ प्रगनानंदा अब क्लासिकल, रैपिड और ब्लिट्ज, तीनों प्रारूपों में कार्लसन को हराने वाले गिने-चुने खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं। वे 4.5 अंकों के साथ 8 खिलाड़ियों वाले टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से टॉप पोजीशन पर पहुंच गए हैं.
टूर्नामेंट में शीर्ष पर पहुंचे प्रगनानंदा
प्रगनानंदा ने टूर्नामेंट की शुरुआत उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव के खिलाफ ड्रॉ से की थी। इसके बाद उन्होंने दूसरे राउंड में असाउबायेवा को हराया और फिर तीसरे राउंड में काले मोहरों से खेलते हुए कीमर पर जीत दर्ज की। चौथे राउंड में कार्लसन को हराकर उन्होंने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखा और शीर्ष पर पहुंच गए.
ये भी पढ़ें: Iraq shopping mall fire : इराक में भीषण हादसा, मॉल में लगी भीषण आग, 61 लोगों की मौत, ज्यादातर की दम घुटने से गई जान