Friday, July 18, 2025
HomePush NotificationR. Praggnanandhaa vs Magnus Carlsen: भारत के युवा ग्रैंडमास्टर प्रगनानंदा ने वर्ल्ड...

R. Praggnanandhaa vs Magnus Carlsen: भारत के युवा ग्रैंडमास्टर प्रगनानंदा ने वर्ल्ड के नंबर 1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को दी मात, 39 चालों में 5 बार के विश्व चैंपियन को हराया

भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंदा ने लास वेगास में चल रहे फ्रीस्टाइल चेस ग्रैंड स्लैम टूर में दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को मात दी है. 19 साल के प्रगनानंदा ने इस मुकाबले में सिर्फ 39 चालों में 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन को हरा दिया। कार्लसन को प्रगनानंदा ने टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज के चौथे राउंड में हराया.

तीनों फॉर्मेट में कार्लसन को हरा चुके प्रगनानंदा

इस टूर्नामेंट में प्रत्येक खिलाड़ी को 10 मिनट का समय और हर चाल पर 10 सेकंड अतिरिक्त मिलते हैं. दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में भारत के वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश भी कार्लसन को लगातार हरा चुके हैं. इस जीत के साथ प्रगनानंदा अब क्लासिकल, रैपिड और ब्लिट्ज, तीनों प्रारूपों में कार्लसन को हराने वाले गिने-चुने खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं। वे 4.5 अंकों के साथ 8 खिलाड़ियों वाले टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से टॉप पोजीशन पर पहुंच गए हैं.

टूर्नामेंट में शीर्ष पर पहुंचे प्रगनानंदा

प्रगनानंदा ने टूर्नामेंट की शुरुआत उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव के खिलाफ ड्रॉ से की थी। इसके बाद उन्होंने दूसरे राउंड में असाउबायेवा को हराया और फिर तीसरे राउंड में काले मोहरों से खेलते हुए कीमर पर जीत दर्ज की। चौथे राउंड में कार्लसन को हराकर उन्होंने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखा और शीर्ष पर पहुंच गए.

ये भी पढ़ें: Iraq shopping mall fire : इराक में भीषण हादसा, मॉल में लगी भीषण आग, 61 लोगों की मौत, ज्यादातर की दम घुटने से गई जान

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular