ऑस्ट्रेलिया में नये साल का स्वागत हो चुका है. सिडनी में भव्य आतिशबाजी की तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें लोग आतिशबाजी के साथ नये साल का स्वागत करने नजर आ रहे हैं. नये साल के जश्न के लिए लोग सिडनी के ओपेरा हाउस में एकत्रित हुए. यहां शानदार आतिशबाजी का आयोजन किया गया.
न्यूजीलैंड में भी नये साल 2025 का स्वागत हो चुका है. यहां ऑकलैंड में आइकॉनिक स्काई टावर पर आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया गया.
दुनियाभर में मनाया जाता नये साल का जश्न बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. कई शहरों में रंग बिरंगी भव्य आतिशबाजी की जाती है. सिडनी हार्बर ब्रिज और ओपेरा हाउस पर आतिशबाजी की जाती है. जिसको देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वॉयर पर भी शानदार आतिशबाजी की जाती है.