Govinda Sunita Ahuja Divorce: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गोविंदा 37 साल बाद उनकी पत्नी सुनीता से अलग होने वाले हैं. और उनका तलाक फाइनल स्टेज पर है. चर्चा इस बात की भी है कि दोनों के अलग होने की वजह 30 साल की मराठी एक्ट्रेस है.
मराठी एक्ट्रेस से अफेयर के चर्चे
खबरें हैं कि गोविंदा का 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है. जिसके कारण सुनीता काफी लंबे समय से उनसे नाराज चल रही थीं. हालांकि ये मराठी अभिनेत्री कौन है इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है. वहीं तलाक को लेकर गोविंदा या उनकी पत्नी की तरफ से भी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
सुनीता कई बार इंटरव्यू में दे चुकी हिंट
सुनीता अपने कुछ इंटरव्यू में यह बता चुकी है कि गोविंदा उनके साथ नहीं रहते हैं. वह बच्चों के साथ फ्लैट में रहती हैं. वहीं गोविंदा फ्लैट के सामने वाले बंगले में रहते हैं. इसके अलावा सुनीता ने कहा था कि कभी भी किसी आदमी पर भरोसा मत करो. लोग गिरगिट की तरह रंग बदल लेते हैं.
बतां दे कि गोविंदा और सुनीता की शादी 11 मार्च 1987 को हुई थी. उनके दो बच्चे हैं यशवर्धन आहुजा और टीना आहुजा. सुनीता अपने बच्चों के साथ रहती हैं. जबकि गोविंदा अलग रहते हैं.