Tuesday, December 2, 2025
HomePush NotificationBharat Taxi App : केंद्र सरकार जल्द लॉन्च करेगी भारत टैक्सी ऐप,...

Bharat Taxi App : केंद्र सरकार जल्द लॉन्च करेगी भारत टैक्सी ऐप, वाहन चालकों को निजी कंपनियों पर निर्भरता से मिलेगी मुक्ति

सरकार जल्द ही ‘भारत टैक्सी’ ऐप लॉन्च करेगी, जिसका उद्देश्य वाणिज्यिक वाहन चालकों को निजी ऐप कंपनियों की निर्भरता से मुक्त करना है। यह प्लेटफॉर्म सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा संचालित होगा और इसमें पारदर्शी किराया, वाहन ट्रैकिंग, बहुभाषी इंटरफेस, सुरक्षित यात्रा और 24×7 ग्राहक सेवा जैसी सुविधाएं होंगी।

Bharat Taxi App : नई दिल्ली। सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को संसद को बताया सरकार ‘भारत टैक्सी’ ऐप लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसका उद्देश्य देश के वाणिज्यिक वाहन चालकों को निजी कंपनियों पर निर्भरता से मुक्त करना है।

वाहन चालकों को निजी कंपनियों से मिलेगी मुक्ति

अमित शाह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि डिजिटल ऐप, ‘भारत टैक्सी’ 6 जून 2025 को एमएससीएस अधिनियम 2002 के तहत पंजीकृत एक बहु-राज्य सहकारी समिति, ‘सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड’ द्वारा संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने एक सहकारी-नेतृत्व वाले डिजिटल ऐप मोबिलिटी प्लेटफॉर्म को लॉन्च करने का प्रस्ताव किया है जो देश के वाणिज्यिक वाहन चालकों को निजी कंपनियों पर निर्भरता से मुक्त करने में मदद करेगा।’’

भारत टैक्सी ऐप की प्रमुख विशेषताओं में उपयोगकर्ता के अनुकूल यात्रा के लिए मोबाइल फोन पर बुकिंग, पारदर्शी किराया, वाहन ट्रैकिंग, बहुभाषी ‘इंटरफेस’ और नागरिकों के लिए पहुंच, सुरक्षित और सत्यापित यात्रा, समावेशी गतिशीलता, तकनीक-सक्षम सहायता और सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के लिए चौबीसों घंटे ग्राहक सेवाएं शामिल हैं। ‘शून्य कमीशन मॉडल’ के साथ, चालकों को प्रत्येक सवारी से पूरी कमाई मिलेगी। सहकारी समिति का लाभ सीधे चालकों को वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पारदर्शी मूल्य निर्धारण मॉडल चालकों और यात्रियों, दोनों के लिए फायदेमंद होगा।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular