नये साल का पहला दिन LPG उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. सरकारी तेल कंपनियों ने नये साल में 19 किलो वाले कर्मिशयल गैस सिलेंडर के दाम 14.50 रुपए घटा दिए हैं. हालांकि घरेलू उपयोग में आने वाले 14 किलो के सिलेंडर के दाम यथावत रखे गए हैं.
अब कितने में मिलेगा कमर्शियल सिलेंडर ?
19 किलो वाला कर्मिशयल सिलेंडर गैस सिलेंडर अब 1814 रुपए में मिलेगा. बता दे कि इस सिलेंडर के दामों में दिसंबर 2024 में 16.50 रुपए और नवंबर में 62 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी. 1 अक्टूबर 2024 में सिलेंडर का दाम 1740 रुपए था. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के मुताबिक इस सिलेंडर की कोलकाता में कीमत 1911.00 रुपए, चेन्नई में 1966.00 रुपए जबकि मुंबई में 1756.00 रुपए हो गई है.
रसोई गैस सिलेंडर कितने में मिलेगा ?
घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 803.00 रुपए में मिल रहा है. कोलकाता में यही सिलेंडर 829.00 रुपए में, मुंबई में इसकी कीमत की बात करें तो यह सिलेंडर 802.50 रुपए है. वहीं चेन्नई में इस सिलेंडर की कीमत 818.50 रुपए है.
इस खबर को भी पढ़ें: Road Accident: यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के काफिले की गाड़ी पलटी