Gopal Khemka Murder Case: उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के मामले का एक प्रमुख संदिग्ध पटना के दमरिया घाट इलाके में सोमवार देर रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया. अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध विकास उर्फ राजा कई अन्य आपराधिक मामलों में भी वांछित था.

विकास ने पुलिस पर की फायरिंग
एक अधिकारी ने बताया कि हत्या मामले की जांच कर रहे अधिकारियों की टीम गुप्त सूचना के आधार पर विकास की तलाश में देर रात करीब 2 बजकर 25 मिनट पर दमरिया घाट पहुंची. पुलिस कर्मियों को देखते ही उसने भागने की कोशिश की और गोलियां भी चलाईं. अधिकारियों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें वह मारा गया. इस घटना में किसी भी पुलिसकर्मी को कोई चोट नहीं आई है.
बिहार | वांछित अपराधी विकास उर्फ राजा रात करीब 2.45 बजे दमरिया घाट के पास पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। घटनास्थल से एक पिस्तौल, गोली और खोखा कारतूस बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है: बिहार पुलिस मुख्यालय pic.twitter.com/F3ZrVjQLHp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
पिस्तौल और कारतूस किए बरामद
पुलिस ने मौके से एक पिस्तौल एवं कारतूस बरामद किए गए हैं, पुलिस ने आशंका जताई है कि विकास ने ही खेमका की हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार मुहैया कराया था. पुलिस ने पहले ही उमेश राय नामक बंदूकधारी को गिरफ्तार कर लिया है और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिस पर सुपारी देकर हत्या कराने का संदेह है. भाड़े के हत्यारे को पटना से गिरफ्तार किया गया. मामले में जांच जारी है. हम उचित समय पर और जानकारी साझा करेंगे.’
#WATCH पटना | व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या का एक आरोपी कथित पुलिस मुठभेड़ में मारा गया; पुष्टि का इंतजार है। pic.twitter.com/MImxJUGbEe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
गौरतलब है कि खेमका की शुक्रवार सुबह पटना के गांधी मैदान इलाके में उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनके बेटे की भी 7 साल पहले हाजीपुर में हत्या कर दी गई थी.

इसे भी पढ़ें: Nobel Peace Prize: पाकिस्तान के बाद अब इजरायल ने भी डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए किया नॉमिनेट