Tuesday, July 8, 2025
HomeBiharGopal Khemka Murder Case: गोपाल खेमका हत्याकांड में मुख्य आरोपी एनकाउंटर में...

Gopal Khemka Murder Case: गोपाल खेमका हत्याकांड में मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर, पुलिस पर फायरिंग कर भागने का किया प्रयास

Patna Encounter: पटना के दमरिया घाट में सोमवार देर रात गोपाल खेमका हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास उर्फ राजा को पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया। पुलिस के अनुसार, विकास ने भागने के प्रयास में पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया।

Gopal Khemka Murder Case: उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के मामले का एक प्रमुख संदिग्ध पटना के दमरिया घाट इलाके में सोमवार देर रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया. अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध विकास उर्फ ​​राजा कई अन्य आपराधिक मामलों में भी वांछित था.

Image Source: PTI

विकास ने पुलिस पर की फायरिंग

एक अधिकारी ने बताया कि हत्या मामले की जांच कर रहे अधिकारियों की टीम गुप्त सूचना के आधार पर विकास की तलाश में देर रात करीब 2 बजकर 25 मिनट पर दमरिया घाट पहुंची. पुलिस कर्मियों को देखते ही उसने भागने की कोशिश की और गोलियां भी चलाईं. अधिकारियों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें वह मारा गया. इस घटना में किसी भी पुलिसकर्मी को कोई चोट नहीं आई है.

पिस्तौल और कारतूस किए बरामद

पुलिस ने मौके से एक पिस्तौल एवं कारतूस बरामद किए गए हैं, पुलिस ने आशंका जताई है कि विकास ने ही खेमका की हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार मुहैया कराया था. पुलिस ने पहले ही उमेश राय नामक बंदूकधारी को गिरफ्तार कर लिया है और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिस पर सुपारी देकर हत्या कराने का संदेह है. भाड़े के हत्यारे को पटना से गिरफ्तार किया गया. मामले में जांच जारी है. हम उचित समय पर और जानकारी साझा करेंगे.’

गौरतलब है कि खेमका की शुक्रवार सुबह पटना के गांधी मैदान इलाके में उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनके बेटे की भी 7 साल पहले हाजीपुर में हत्या कर दी गई थी.

Image Source: PTI

इसे भी पढ़ें: Nobel Peace Prize: पाकिस्तान के बाद अब इजरायल ने भी डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए किया नॉमिनेट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular