Google Search का इस्तेमाल बहुत ही साधारण सी बात है. हर छोटी से बड़ी चीज के बारे जानकारी हासिल करने के लिए गूगल सर्च का यूज किया जाता है,अभी कंपनी यह सुविधा फ्री दे रही है,हालांकि कंपनी अपनी इस पॉलिसी में बदलाव करने का सोच रही है.अब गूगल प्रीमियम फीचर्स पर पैसा वसूलेगा. दरअसल गूगल जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल का यूज करने वाले सर्च रिजल्ट के लिए शुल्क लेना शुरू कर सकता है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल अपने AI सर्च टूल के लिए पैसे लेने पर विचार कर रहा है, हालांकि गूगल की ओर से इस मसले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन तमाम AI कंपनियां अपने AI टूल के लिए पैसे ले रही हैं.इसकी बड़ी वजह यह है कि एआई टूल को तैयार करने में कंपनियों के काफी खर्चे हो रहे हैं.
बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते कंपनी ले सकती फैसला
गौरतलब है कि आज कॉम्पटिशन की दुनिया में गूगल के लिए ChatGPT एक चुनौती बन गई है. चैट GPT लॉन्च के बाद से गूगल के लिए ये समस्या बढ़ गई है. ऐसे में Google अपने सर्च जेनरेटिव एक्सपीरियंस का परीक्षण कर रहा है, जो कंपनी की AI-कंडक्ट सर्च सर्विस है.
ट्रेडिशनल सर्च इंजन फ्री रहेगा
इंजीनियर्स इस टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं, लेकिन कंपनी एक्जीक्यूटिव्स अभी तक इस पर अंतिम फैसला नहीं ले पाए हैं. हालांकि, कंपनी का ट्रेडिशनल सर्च इंजन पहले की तरह ही फ्री रहेगा. वहीं कंपनी सब्सक्राइबर्स को भी ऐड दिखाने पर विचार कर रही है. ध्यान रहे कि ये पहला मौका है, जब कंपनी अपनी सर्विस को पेड करने पर विचार कर रही है.