Train Derail In Belagavi: कर्नाटक के बेलगावी रेलवे स्टेशन में प्रवेश करते समय मंगलवार की सुबह एक मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे मार्ग पर ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है. यह हादसा बेलगावी में कांग्रेस रोड पर मिलिट्री महादेव मंदिर के सामने पटरी पर हुआ. मालगाड़ी महाराष्ट्र के मिराज की ओर जा रही थी.
घटना स्थल पर भेजी गई एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन
दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि हुबली से एक दुर्घटना राहत ट्रेन घटनास्थल पर भेजी गई है ताकि मरम्मत कार्य जल्द पूरा किया जा सके. प्रभावित यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए आवश्यक प्रबंध किए गए हैं.
ट्रैक बहाली का काम तेजी से जारी
बयान में कहा गया है, ‘दक्षिण-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और यातायात बहाली का काम जारी है. ट्रेन सेवाओं में किसी भी तरह के बदलाव के बारे में सूचित किया जाएगा.’ बेलगावी रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है.