Tuesday, October 7, 2025
HomePush NotificationBikaner Goods Train Derail: बीकानेर से जैसलमेर जा रही मालगाड़ी पटरी से...

Bikaner Goods Train Derail: बीकानेर से जैसलमेर जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरी, रेल यातायात ठप, कई ट्रेनें रद्द और डायवर्ट

Bikaner Train Accident: राजस्थान के बीकानेर से जैसलमेर जा रही एक मालगाड़ी मंगलवार सुबह पटरी से उतर गई, जिससे रेल यातायात प्रभावित हुआ। हादसा लालगढ़–फलोदी रेलखंड के गजनेर और कोलायत स्टेशन के बीच हुआ, जहां मालगाड़ी के 37 खाली डिब्बे पटरी से उतर गए।

Bikaner Goods Train Derail: राजस्थान में बीकानेर के पास मंगलवार सुबह रेल हादसा हो गया. जहां मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है. कई ट्रेनों को रद्द और डायवर्ट कर दिया गया है. हालांकि हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. वहीं घटना की सूचना मिलते ही राहत बचाव ट्रेन और अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतरे

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के मुताबिक, बीकानेर से जैसलमेर की ओर जा रही एक मालगाड़ी बीकानेर मंडल के लालगढ़-फलोदी रेलखंड के गजनेर- कोलायत स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गई. उन्होंने बताया कि मालगाड़ी खाली थी और इसके 37 डिब्बे पटरी से उतरे. हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ.

कई ट्रेनें रद्द और डायवर्ट

हादसे के कारण इस मार्ग पर लालगढ़- जैसलमेर रेल (गाड़ी संख्या 14704) व जैसलमेर-लालगढ़ (गाड़ी संख्या 14703) मंगलवार को रद्द रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 12468- जयपुर-जैसलमेर रेल सेवा मंगलवार को जयपुर से प्रस्थान कर बीकानेर तक ही चलेगी। गाड़ी संख्या 12467, जैसलमेर – जयपुर रेलसेवा आठ अक्टूबर को जैसलमेर के स्थान पर बीकानेर से चलेगी।

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Snowfall: घाटी के ऊंचे इलाकों और प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी, दिखाई दे रही बर्फ की सफेद चादर, दिन के तापमान में आई गिरावट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular