Sunday, January 19, 2025
Homeताजा खबरGoods Train Derail: मालदा में कुमेदपुर रेलवे स्टेशन के पास पेट्रोल से...

Goods Train Derail: मालदा में कुमेदपुर रेलवे स्टेशन के पास पेट्रोल से भरे मालगाड़ी के 5 टैंकर पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

गुवाहाटी/कटिहार/नई दिल्ली, पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में कुमेदपुर रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के तेल से भरे 5 टैंकर पटरी से उतर गए.पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (एनएफआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने पीटीआई को बताया कि सुबह करीब 10.45 बजे पेट्रोल ले जा रही मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए थे.उन्होंने कहा, ”मालगाड़ी के तेल से भर कुल 5 टैंकर पटरी से उतर गए, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

रेल यातायात बहाल करने में जुटा रेल प्रशासन

NFR के एक सूत्र ने बताया, ”कटिहार के कुमेदपुर स्टेशन से गुजरते समय मालगाड़ी (डीएन आईओआरजी/बीटीपीएन/एलडी 70649) पटरी से उतर गई, जिससे मुख्य मार्ग पूरी तरह प्रभावित हो गया.उन्होंने कहा, ‘कटिहार से दुर्घटना राहत रेल (एआरटी) को भेजा गया है और वह मार्ग को बहाल करने में लगी हुई है.दुर्घटना के बाद फंस गई एक यात्री रेलगाड़ी को वापस कटिहार ले जाया गया है.मार्ग बहाल होने के बाद यह पुनः गंतव्य की ओर रवाना होगी.”

बिहार के कटिहार जा रही थी मालगाड़ी

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रेलगाड़ी के पटरी से उतरने का कारण रेललाइन से जुड़ा ”तकनीकी मामला” हो सकता है, लेकिन इसका पता विस्तृत जांच के बाद ही चल सकेगा.कटिहार मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पेट्रोल से लदी मालगाड़ी पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से बिहार के कटिहार की ओर जा रही थी.

घटना के कारणों का नहीं चला पता

कुमार ने पीटीआई को बताया, ”न्यू जलपाईगुड़ी से कटिहार की ओर पेट्रोल ले जा रही मालगाड़ी के तेल से भरे 5 टैंकर कुमेदपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. पटरी से उतरी बोगियों के कारण न्यू जलपाईगुड़ी और कटिहार के बीच रेल यातायात बाधित हो गया.’डाउन लाइन’ को रेल यातायात के लिए खोल दिया गया है.’अप लाइन’ पर जल्द ही रेल यातायात बहाल कर दिया जाएगा.”उन्होंने कहा, ”इस घटना के वास्तविक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं.”

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments