Josh Hazlewood Return IPL 2025: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के कंधे की चोट से उबरने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्लेऑफ से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से जुड़ने की संभावना है.
27 अप्रैल को खेला था अपना लास्ट मैच
यह तेज गेंदबाज मौजूदा IPL सत्र में 27 अप्रैल को खेला था और तब से उन्होंने टीम के 2 मैच नहीं खेले. वह भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के कारण लीग में हुए एक हफ्ते के ब्रेक के दौरान स्वदेश लौट गए थे. तब से यह 34 वर्षीय खिलाड़ी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया की तैयारियों के लिए ब्रिसबेन में ट्रेनिंग में जुटा था. अभी वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की चिकित्सा टीम की निगरानी में है और RCB प्रबंधन उनसे संपर्क साधे है.
प्लेऑफ से पहले हो सकती है वापसी
RCB के क्रिकेट निदेशक मो बोबाट ने पिछले हफ्ते कहा था, ‘हमारी चिकित्सा टीम और उनकी चिकित्सा टीम उनकी उबरने की प्रक्रिया पर लगातार संपर्क में है’ पता चला है कि हेजलवुड अच्छी प्रगति कर रहे हैं और 29 मई से शुरू होने वाले नॉकआउट चरण से पहले टीम के साथ जुड़ने के लिए बेहतरीन स्थिति में हैं.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan में फिर 199 हुई विधायकों की संख्या, BJP विधायक कंवरलाल मीणा की विधायकी रद्द, कोर्ट ने सुनाई थी 3 साल की सजा