Gold and silver price today : नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त चमक देखी गई। बढ़ते भू-राजनीतिक और व्यापारिक तनाव के बीच निवेशकों की मजबूत मांग और वैश्विक तेजी के कारण दोनों कीमती धातुएं रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 7,300 रुपये यानी 4.6 प्रतिशत बढ़कर 1,66,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। शुक्रवार को सोना 1,58,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सर्राफा बाजार बंद थे।
चांदी ने सोने को पीछे छोड़ा, 12 प्रतिशत से ज्यादा की छलांग
चांदी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और सर्राफा बाजार में एक बार फिर सोने को पीछे छोड़ दिया। चांदी 40,500 रुपये यानी 12.3 प्रतिशत की भारी छलांग लगाकर 3,70,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के नए शिखर पर पहुंच गई। पिछले सत्र में चांदी 3,29,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ”घरेलू बाजार में चांदी 3,70,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। बढ़ते व्यापारिक और भू-राजनीतिक तनाव के बीच सुरक्षित निवेश की मजबूत मांग से इसे सहारा मिला है।”
फॉरेक्स डॉट कॉम के अनसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमतों में तेजी जारी रही और हाजिर कीमतें 8.55 डॉलर यानी 8.24 प्रतिशत बढ़कर 112.41 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गईं। पिछले सत्र में चांदी 14.42 डॉलर या 14 प्रतिशत बढ़कर 117.73 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गई थी। लेमन मार्केट्स डेस्क के शोध विश्लेषक गौरव गर्ग ने कहा, ”चांदी को निवेश के साथ ही मजबूत औद्योगिक मांग का भी लाभ मिल रहा है। निकट अवधि में चांदी की कीमतों में मुनाफावसूली और स्थिरता का दौर देखा जा सकता है, लेकिन जब तक वैश्विक जोखिम बना रहेगा और डॉलर दबाव में रहेगा, तब तक व्यापक रुझान सकारात्मक ही रहेंगे।”

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना-चांदी में मजबूत तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को चांदी की कीमतें पहली बार 100 डॉलर प्रति औंस के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर गईं, जिससे सुरक्षित संपत्तियों के प्रति निवेशकों का आकर्षण और बढ़ गया। वैश्विक बाजारों में सोने में भी तेजी का सिलसिला जारी रहा और लगातार सातवें दिन इसमें बढ़त देखी गई। सोना 79.13 डॉलर यानी 1.58 प्रतिशत बढ़कर 5,087.48 डॉलर प्रति औंस हो गया। इससे पहले सोमवार को सोना पहली बार 5,000 डॉलर प्रति औंस के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर 5,110.24 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।
मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक प्रवीण सिंह ने कहा, ”विदेशी बाजारों में हाजिर सोना 5,080 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रहा था। इसे नए भू-राजनीतिक तनाव और कमजोर डॉलर से मजबूती मिली है।” उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कनाडा को 100 प्रतिशत शुल्क की धमकी देने (चीन के साथ व्यापारिक समझौते के कारण) से बाजार में हलचल मची है और सर्राफा की मांग बढ़ी है। पिछले सात कारोबारी सत्रों में सोने की कीमत 19 जनवरी के 4,670.89 डॉलर प्रति औंस से लगभग नौ प्रतिशत यानी 416.59 डॉलर बढ़ गई हैं।




