Tuesday, April 22, 2025
HomeUser Interest CategoryBusinessGold Price: सोने के वायदा भाव में चौथे दिन भी तेजी जारी,...

Gold Price: सोने के वायदा भाव में चौथे दिन भी तेजी जारी, 1 लाख के करीब पहुंचा दाम

Gold Price: सोने के वायदा भाव में मंगलवार को लगातार चौथे दिन तेजी देखी गई और यह 1,899 रुपये उछलकर 99,178 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

Gold Price: सोने के वायदा भाव में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में मंगलवार को तेजी जारी रही और सुरक्षित निवेश की निरंतर मांग के चलते यह 1,899 रुपये की तेजी के साथ 99,178 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के सबसे अधिक कारोबार वाले जून डिलीवरी अनुबंधों में शुरुआती कारोबार में 1,899 रुपये यानी करीब दो प्रतिशत की तेजी के साथ 99,178 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. बाद में जून अनुबंध 22,687 लॉट के ओपन इंटरेस्ट के साथ 1,601 रुपये या 1.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 98,880 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।

जबकि सोने का अगस्त अनुबंध 1,848 रुपये यानी 1.89 प्रतिशत की तेजी के साथ 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया. इसके अलावा, अक्टूबर अनुबंध ने एमसीएक्स पर पहली बार 1 लाख रुपये का आंकड़ा पार किया, जो 2,000 रुपये यानी दो प्रतिशत बढ़कर 1,00,484 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया.

वहीं वैश्विक मोर्चे पर, सोने का वायदा भाव बढ़कर 3,504.12 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गया. बाद में, यह 65.42 डॉलर या 1.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,490.72 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फेडरल रिजर्व में सुधार की योजना का खुलासा करने के बाद अमेरिकी मौद्रिक नीति को लेकर चिंताओं के कारण सोने में उछाल आया.

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के जिंस के उपाध्यक्ष राहुल कलंत्री ने कहा, ‘वैश्विक वित्तीय बाजारों में अनिश्चितता और अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध के बढ़ने के बीच सोने की कीमतें पहली बार अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 3,500 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गईं और घरेलू बाजारों में भी 97,000 के स्तर को पार कर गईं.’

बता दें कि सोमवार को, ट्रंप ने फेडरल रिजर्व से ब्याज दरों में कटौती करने के अपने आह्वान को दोहराते हुए कहा कि अगर फेडरल रिजर्व तुरंत ब्याज दरों में कटौती नहीं करता है तो अमेरिकी अर्थव्यवस्था धीमी हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: Mahesh Babu Summon: साउथ फिल्मों के सुपर स्टार महेश बाबू को ED का समन, रियल एस्टेट केस में पूछताछ के लिए तलब

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments