Wednesday, December 17, 2025
HomeNational NewsGoa Night Club Fire: लूथरा बंधुओं को दिल्ली से गोवा लेकर पहुंची...

Goa Night Club Fire: लूथरा बंधुओं को दिल्ली से गोवा लेकर पहुंची पुलिस, आज मापुसा अदालत में किया जाएगा पेश

Goa Night Club Fire: गोवा के अरपोरा स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में आग लगने के मामले में मालिक गौरव और सौरभ लूथरा को दिल्ली से गोवा लाया गया है. बुधवार सुबह पुलिस उन्हें मोपा स्थित मनोहर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट लेकर पहुंची. उन्हें नियमित रिमांड के लिए मापुसा अदालत में पेश किया जाएगा.

Goa Night Club Fire: ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब के मालिकों गौरव और सौरभ लूथरा को 6 दिसंबर को आग लगने की घटना के मामले में थाईलैंड से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद बुधवार को दिल्ली से गोवा लाया गया. नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी.

नियमित रिमांड के लिए मापुसा अदालत के पेश किया जाएगा

एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी गोवा के अरपोरा स्थित नाइट क्लब में लगी भीषण आग के संबंध में गोवा पुलिस उनसे पूछताछ करेगी. गोवा पुलिस की एक टीम लूथरा बंधुओं के साथ सुबह 10.45 बजे उत्तरी गोवा के मोपा स्थित मनोहर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंची. अधिकारी ने बताया कि उन्हें पूछताछ के लिए अंजुना पुलिस थाने ले जाया जा सकता है. आरोपियों को नियमित रिमांड के लिए मापुसा की अदालत में भी पेश किया जाएगा.

लूथरा बंधुओं के खिलाफ इन धाराओं में मुकदमा

आग लगने की घटना के बाद अंजुना पुलिस ने लूथरा बंधुओं के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न आरोपों में मामला दर्ज किया था. थाईलैंड से निर्वासित होने के बाद दिल्ली पहुंचते ही लूथरा बंधुओं को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. वहां की एक अदालत ने गोवा पुलिस को उनकी 2 दिन की ट्रांजिट रिमांड की अनुमति दी.

घटना के बाद थाइलैंड के फुकेट भाग गए थे दोनों

बता दें कि दोनों आरोपी 7 दिसंबर की सुबह अपने नाइट क्लब में आग लगने के कुछ घंटों बाद थाईलैंड के फुकेट भाग गए थे, जिसके बाद अधिकारियों ने उनके खिलाफ इंटरपोल का ‘ब्लू कॉर्नर नोटिस’ जारी किया और उनके पासपोर्ट रद्द कर दिए.

भारत के अनुरोध पर थाईलैंड में गिरफ्तारी

भारत सरकार के अनुरोध के बाद 11 दिसंबर को थाई अधिकारियों ने उन्हें फुकेट में हिरासत में ले लिया था. भारत सरकार ने दोनों देशों के बीच कानूनी संधियों के तहत उन्हें निर्वासित करने के लिए थाईलैंड के अधिकारियों के साथ समन्वय किया. गोवा पुलिस इस अग्निकांड के संबंध में नाइट क्लब के 5 प्रबंधकों और स्टाफ सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से हल्की राहत, फिर भी हवा दम घोंटू, 40 में से 30 निगरानी केंद्रों में AQI 300 के पार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular