Sunday, December 7, 2025
HomeNational NewsGoa Night Club Fire: नाइट क्लब हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश,...

Goa Night Club Fire: नाइट क्लब हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, मालिक और GM के खिलाफ FIR दर्ज

Goa Night Club Fire: गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने अरपोरा स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में लगी भीषण आग की घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। शनिवार देर रात लगी इस आग में 25 लोगों की मौत हो गई। सीएम ने बताया कि नाइट क्लब के मालिक और जनरल मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Goa Night Club Fire: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एक नाइट क्लब में लगी आग की घटना की रविवार को मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दिए. उत्तरी गोवा के नाइट क्लब में शनिवार देर रात भीषण आग लगने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई. सावंत ने कहा कि नाइट क्लब के मालिक एवं महाप्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नामक नाइट क्लब में शनिवार आधी रात के बाद आग लग गई. यह नाइट क्लब राज्य की राजधानी पणजी से लगभग 25 किलोमीटर दूर अरपोरा में स्थित है. यह पार्टी स्थल पिछले साल ही खुला था.

सीएम ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

मुख्यमंत्री सावंत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मैं अरपोरा में आग लगने की दुखद घटना से उत्पन्न स्थिति की बारीकी से समीक्षा कर रहा हूं. इस घटना में 25 लोगों की जान चली गई है और 6 लोग घायल हो गए हैं. उन्होंने कहा, ‘सभी घायलों की हालत स्थिर है और उन्हें सबसे अच्छी चिकित्सा सुविधा दी जा रही है. मैंने पूरी घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं ताकि कारण का पता लगाया जा सके और जिम्मेदारी तय की जा सके.’

‘नाइट क्लब के मालिक और महाप्रबंधक की होगी गिरफ्तारी’

सावंत ने पीटीआई से कहा कि पुलिस ने नाइट क्लब के मालिक एवं महाप्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गोवा में ऐसी घटना पहली बार हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आग क्लब की पहली मंजिल पर लगी थी और भीड़भाड़ होने एवं छोटे दरवाजों के कारण ग्राहक बाहर नहीं निकल सके. कुछ लोग ग्राउंड फ्लोर की ओर भागे और वहीं फंस गए.’

ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir: ‘रोहित और कोहली लंबे समय से…’ हेड कोच गौतम गंभीर ने RO-KO को लेकर दिया बड़ा बयान, युवा खिलाड़ियों के लिए कही ये बात

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular