Monday, December 8, 2025
HomePush NotificationGoa Night Club Fire: कांग्रेस ने की गहन जांच और कड़ी जवाबदेही...

Goa Night Club Fire: कांग्रेस ने की गहन जांच और कड़ी जवाबदेही तय करने की मांग, राहुल गांधी ने घटना को शासन की आपराधिक विफलता बताया

Goa Night Club Fire: गोवा के अरपोरा में स्थित लोकप्रिय नाइटक्लब ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ में लगी भीषण आग के बाद कांग्रेस ने रविवार को गहन जांच और कड़ी जवाबदेही तय करने की मांग की है। इस हादसे में 4 पर्यटक और 14 कर्मचारियों सहित कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हुए हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घटना को शासन की "आपराधिक विफलता" करार दिया।

Goa Night Club Fire: कांग्रेस ने गोवा के एक नाइटक्लब में लगी आग की घटना की गहन जांच और जवाबदेही तय करने की रविवार को मांग की. राहुल गांधी ने इस घटना को शासन की आपराधिक विफलता बताया. उत्तरी गोवा के अरपोरा गांव में स्थित लोकप्रिय पार्टी स्थल ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ में आधी रात के बाद आग लगने से 4 पर्यटकों और 14 कर्मचारियों सहित कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए.

मल्लिकार्जुन खरगे ने की जवाबदेही तय करने की मांग

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आग की इस घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘यह घटना एक अपूरणीय क्षति है और ऐसी घटना को टाला जा सकता था. मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. उन्होंने कहा, ‘ऐसी घटनाओं के बाद जरूरी है कि गहन जांच हो, जवाबदेही तय की जाए और अग्नि सुरक्षा से जुड़े सभी नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी भयावह घटनाओं को रोका जा सके.’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने पार्टी की गोवा इकाई के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करें और इस कठिन समय में उनके साथ खड़े रहें.

‘यह सुरक्षा और शासन की आपराधिक विफलता’

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि अरपोरा में लगी इस आग की घटना से उन्हें गहरा दुख हुआ है. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, “शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. यह सिर्फ एक दुर्घटना नहीं है; यह सुरक्षा और शासन की आपराधिक विफलता है. एक गहन और पारदर्शी जांच के जरिए जवाबदेही तय होनी चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ऐसी रोकी जा सकने वाली त्रासदियां भविष्य में न हों.’

केसी वेणुगोपाल ने भी घटना पर जताया दुख

कांग्रेस के संगठन प्रभारी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने आग की इस घटना के लिए जवाबदेही तय करने की मांग की ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘गोवा के अरपोरा स्थित एक नाइट क्लब में लगी आग की घटना स्तब्ध करने वाली है और मैं इस घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘यह त्रासदी इसलिए हुई क्योंकि अधिकारियों ने अग्नि सुरक्षा नियमों का पालन करवाने में लापरवाही बरती. हम मांग करते हैं कि घटना की गहन और निष्पक्ष जांच हो, जिम्मेदार लोगों की पहचान की जाए और उन पर कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसी घटना दोबारा कभी न हो.’

ये भी पढ़ें: Smriti Mandhanna और Palash Muchhal का टूट गया रिश्ता, अब नहीं होगी शादी, क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया कन्फर्म

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular