Goa Night Club Fire: गोवा के अरपोरा स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन ’नाइटक्लब में आग लगने के मामले में दिल्ली से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी का नाम भरत सिंह है जो नाइट क्लब का ऑपरेशंस मैनेजर था और दैनिक कामकाज की देखरेख के लिए जिम्मेदार था और क्लब के एक प्रबंधक से पूछताछ के दौरान उसका नाम सामने आया. जो दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके का निवासी है. वहीं से पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. भरत सिंह को को पूछताछ के लिए गोवा ले जाया जाएगा.
मामले में अब तक 5 गिरफ्तारी
इससे पहले गोवा पुलिस ने मामले में क्लब के मुख्य महाप्रबंधक राजीव मोदक, महाप्रबंधक विवेक सिंह, बार प्रबंधक राजीव सिंघानिया और गेट प्रबंधक रियांशु ठाकुर को गिरफ्तार किया था. सभी आरोपियों को 6 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है. सीएम प्रमोद सांवत के अनुसार, प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि शनिवार रात क्लब के अंदर ‘इलेक्ट्रिक पटाखे’ चलाए गए थे, जिससे आग लगी.
नाइटक्लब में आग लगने से 25 लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि पणजी से 25 किलोमीटर अरपोरा स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ में शनिवार देर रात आग लग गई थी. इस घटना में मारे गए 25 लोग मारे गए थे. मरने वालों में 20 क्लब के कर्मचारी और 5 पर्यटक थे.
ये भी पढ़ें: Flight Bomb Threat: 3 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से मचा हड़कंप, हैदराबाद एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट




