Sunday, December 7, 2025
HomeNational NewsGoa Night Club Fire: गोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट के...

Goa Night Club Fire: गोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद लगी आग, 25 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने सीएम प्रमोद सांवत से की बात

Goa Nigh Club Fire: गोवा के अरपोरा स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत और 6 घायल हुए। मृतकों में रसोई कर्मचारी, तीन महिलाएं और कुछ पर्यटक शामिल हैं।

Goa Night Club Fire: उत्तरी गोवा के ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नामक नाइट क्लब में शनिवार देर रात सिलेंडर फटने के बाद आग लगने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए. यह नाइट क्लब राज्य की राजधानी पणजी से लगभग 25 किलोमीटर दूर अरपोरा में स्थित है.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मृतकों में 4 पर्यटक और 14 नाइट क्लब के कर्मचारी हैं जबकि 7 अन्य की पहचान की जा रही है. घायल हुए 6 लोगों का फिलहाल पणजी के निकट बम्बोलिम में स्थित गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. आग लगने का कारण पता लगाया जा रहा है. अधिकारी ने कहा, ‘पुलिस और दमकल विभाग जांच कर रहे हैं और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.’

फायर सेफ्टी नियमों की अनदेखी

राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि मारे गए अधिकतर लोग क्लब की रसोई में काम करते थे. उन्होंने बताया कि मृतकों में 3 महिलाएं और 3 से 4 पर्यटक भी शामिल हैं. घटनास्थल पर पहुंचे सांवत ने पत्रकारों को बताया कि 25 लोगों में से 3 की मौत जलने जबकि अन्य की मौत दम घुटने से हुई. मुख्यमंत्री ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार नाइट क्लब ने आग संबंधी सुरक्षा मानदंडों का पालन नहीं किया था. हम क्लब प्रबंधन और उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जिन्होंने सुरक्षा मानदंडों के उल्लंघन की अनदेखी की. तटीय राज्य में यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना ऐसे समय में हुई है जब बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं. हम घटना की गहन जांच करेंगे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’

सिलेंडर फटने के कारण लगी आग

गोवा पुलिस प्रमुख आलोक कुमार ने बताया कि आग सिलेंडर फटने के कारण लगी. बीजेपी के स्थानीय विधायक माइकल लोबो ने कहा, ‘परिसर से सभी 25 शव बरामद कर लिए गए हैं और उन्हें बम्बोलिम में स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है.अग्निशमन विभाग और पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और रात भर बचाव कार्य में लगी रहीं. उन्होंने कहा कि अधिकारी सभी क्लब का अग्नि सुरक्षा ऑडिट करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. विधायक ने कहा कि कलंगुटे पंचायत सोमवार को सभी नाइट क्लब को नोटिस जारी कर अग्नि सुरक्षा अनुमतियां दिखाने करने के लिए कहेगी. जिन क्लब के पास आवश्यक अनुमतियां नहीं हैं, उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे.’

पीएम मोदी ने सीएम प्रमोद सांवत से की बात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोवा के एक नाइट क्लब में आग लगने से 23 लोगों की मौत हो जाने की घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से बात की. मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘गोवा के अरपोरा में आग लगने की घटना बहुत दुखद है. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजन को खो दिया है. घायल लोगों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से स्थिति के बारे में बात की. राज्य सरकार प्रभावित लोगों की हर संभव मदद कर रही है.’

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘गोवा के अरपोरा में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular