Tuesday, September 2, 2025
HomePush Notificationप्रेमी ने नंबर किया ब्लॉक तो प्रेमिका ने खाया जहर, META Alert...

प्रेमी ने नंबर किया ब्लॉक तो प्रेमिका ने खाया जहर, META Alert से बची जान, जानें पुलिस ने कैसे 16 मिनट में बचाई जिंदगी

UP News: उत्तर प्रदेश में प्रेमी द्वारा नंबर ब्लॉक करने पर छात्रा ने जहर खा लिया। META अलर्ट से पुलिस को सूचना मिली और 16 मिनट में छात्रा की जान बचाई गई। यह पहल फेसबुक-इंस्टाग्राम पोस्ट पर आधारित है, जिससे जनवरी 2023 से अब तक 1,315 लोगों की जान बचाई गई।

UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने ‘मेटा अलर्ट’ के बाद सिर्फ 16 मिनट में एक छात्रा की आत्महत्या की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि यह मामला रविवार का है जब पुलिस को सोशल मीडिया कंपनी ‘मेटा’ की तरफ से जारी चेतावनी पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बीए प्रथम वर्ष की 20 वर्षीय छात्रा को आत्महत्या करने से रोक दिया.

पुलिस ने बताया कि यह बचाव एक व्यापक पहल का हिस्सा था, जिसके तहत ‘फेसबुक’ और ‘इंस्टाग्राम’ पर आत्महत्या से संबंधित पोस्ट के आधार पर अलर्ट जारी किया जाता है. इसकी मदद से पुलिस ने जनवरी 2023 से अब तक राज्य में 1,315 लोगों को बचाया है.

मेटा अलर्ट ने कैसे बचाई छात्रा की जान

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह ताजा घटना 31 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर सामने आई, जब मेटा ने राज्य पुलिस के सोशल मीडिया सेंटर को एक ई-मेल अलर्ट भेजा, जिसमें छात्रा द्वारा इंस्टाग्राम पर की गई एक पोस्ट के बारे में बताया गया जिसमें कीटनाशक गोलियों का एक पैकेट और आत्महत्या करने की मंशा का संदेश था. इस अलर्ट के बारे में तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया और पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. मेटा द्वारा साझा किए गए मोबाइल नंबर का उपयोग करके बरेली पुलिस ने छात्रा का पता लगाया और एक टीम को सीबीगंज थाना क्षेत्र स्थित उसके आवास पर भेजा.

छात्रा क्यों करना चाहती थी आत्महत्या

बयान के अनुसार, ‘अलर्ट मिलने के 16 मिनट के भीतर पुलिस की टीम छात्रा के घर पहुंच गई. उस वक्त छात्रा उल्टी करती और बेचैनी की हालत में मिली. टीम ने परिवार के सदस्यों की मदद से उसकी हालत स्थिर करने के लिए प्राथमिक उपचार किया. तबीयत ठीक होने पर छात्रा ने पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम पर उसकी एक व्यक्ति से दोस्ती हुई थी, जो बाद में प्रेम प्रसंग में बदल गई. कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो गई, जिसके बाद उसके प्रेमी ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया. इससे वह अवसाद में चली गई और उसने कीटनाशक खा लिया. समझाने-बुझाने के बाद छात्रा ने पुलिस को आश्वासन दिया कि वह दोबारा ऐसा कृत्य नहीं करेगी. उसके परिवार ने स्थानीय पुलिस को उनकी त्वरित प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद दिया.

मेटा अलर्ट से अब तक 1315 लोगों की बची जान

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने ‘फेसबुक’ और ‘इंस्टाग्राम’ पर आत्महत्या से संबंधित पोस्ट पर चेतावनी जारी करने के लिए 2022 से मेटा के साथ एक प्रणाली स्थापित की थी. इसकी मदद से पुलिस ने एक जनवरी 2023 से 25 अगस्त 2025 तक कुल 1,315 लोगों की जान बचाई है।

ये भी पढ़ें: Delhi Flood Alert: यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार, निचले इलाकों में मंडराया बाढ़ का खतरा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular