जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (GIC) ने असिस्टेंट मैनेजर स्केल 1 के पद पर भर्ती निकाली है. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने का इच्छुक हो. ऑफिशियल वेबसाइट gicre.in पर जाकर आवेदन कर सकता है. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 4 दिसंबर 2024 से शुरू हो गई है.
GIC Assistant Manager Recruitment 2024: आवेदन की लास्ट डेट
जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 19 दिसंबर 2024 तय की गई है. जो इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. इस तारीख से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
GIC Assistant Manager Recruitment 2024: पदों का विवरण
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 110 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें जनरल में 18 पद, लीगल में 09 पद, फाइनेंस में 18 पद , इंजीनियरिंग में 05 पद, एचआर में 06 पद, एक्चुअरी में 10 पद, इनफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) में 22 पद, इंश्योरेंस में 20 पद , मेडिकल में 02 पद पर नियुक्ति दी जाएगी.
GIC Assistant Manager Recruitment 2024: आयु सीमा
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है. वहीं आयु की ऊपरी सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
GIC Assistant Manager Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
जनरल इंश्योरेंस ऑफ इंडिया की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और OBC वर्ग के कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपए देना होगा. जबकि SC,ST,पीएच और सभी कैटेगरी की महिला उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.