Saturday, July 6, 2024
Homeउत्तरप्रदेश (UP)Ghazipur Accident: बारातियों से भरी बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई,...

Ghazipur Accident: बारातियों से भरी बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई, 5 की मौत,करीब 11 घायल,जानें हादसे से जुड़ा अपडेट

गाजीपुर (उप्र),उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में सोमवार को एक बस हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई जिससे 5 यात्रियों की मौत हो गई और करीब 11 लोग झुलस गये.पुलिस ने यह जानकारी दी.

मृतकों के परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हादसे पर दुख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये सहायता देने के निर्देश दिए हैं.

कैसे हुआ हादसा ?

पुलिस ने बताया कि घटना मरदह थाना क्षेत्र में उस समय हुई जब मांगलिक कार्य के लिए मऊ जिले से वधू पक्ष के लोग एक बस से महाहर धाम आ रहे थे तभी उनका वाहन हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया.मरदह थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि घटना में 5 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग झुलस गये.सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी मौके पर हैं और उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है.पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राहत और बचाव का कार्य जारी है

CM योगी ने हादसे पर जताया दुख

उप्र के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘जनपद गाजीपुर में एक दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदय विदारक है.मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं.सीएम योगी ने आगे कहा कि मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता और उनके निःशुल्क उपचार के निर्देश दिए हैं.ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments