Saturday, October 5, 2024
Homeताजा खबर‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ योजना के तहत पाएं इनाम

‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ योजना के तहत पाएं इनाम

नई दिल्ली। सरकार 1 सितंबर से 6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ प्रोत्साहन योजना जारी करेगी। इसकी मोबाइल एप पर बिल अपलोड करके लोग 10,000 रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का नकद इनाम जीत सकते हैं।

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने कहा कि इस योजना का मकसद लोगों को हर बार खरीदारी करते समय बिल मांगने के लिए प्रेरित करना है। इसे असम, गुजरात और हरियाणा, पुडुचेरी, दमन और दीव और दादरा व नगर हवेली में शुरू किया जाएगा।

CBIC ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर यह जानकारी दी। उसने कहा कि GST वाला बिल अपलोड करने से लोगों को नकद इनाम मिल सकता है।

‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ ऐप IOS और एंड्रॉइड दोनों मंच पर उपलब्ध होगा। ऐप पर अपलोड किए गए इनवॉइस में विक्रेता का जीएसटीआईएन, इनवॉइस नंबर, भुगतान की गई राशि और कर राशि की जानकारी होनी चाहिए। एक व्यक्ति एक महीने में अधिकतम 25 बिल अपलोड कर सकता है, जिसका न्यूनतम मूल्य 200 रुपये होना चाहिए।

Mamta Berwa
Mamta Berwa
JOURNALIST
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments