Monday, December 8, 2025
HomePush NotificationBigg Boss 19 Winner: गौरव खन्ना ने जीता बिग बॉस 19 का...

Bigg Boss 19 Winner: गौरव खन्ना ने जीता बिग बॉस 19 का खिताब, फरहाना भट्ट रहीं रनर-अप

Bigg Boss 19 Winner: बिग बॉस 19 के विजेता गौरव खन्ना बने, जबकि फरहाना भट्ट फर्स्ट रनर-अप रहीं। करीब साढ़े तीन महीने चले शो में गौरव ने अपनी मजबूत परफॉर्मेंस से दर्शकों की सबसे ज्यादा वोटें हासिल कर खिताब जीता।

Bigg Boss 19 Winner: गौरव खन्ना सलमान के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 के इस सीजन के विजेता बने हैं. वहीं फरहाना भट्ट(Farhana Bhatt)फर्स्ट रनर अप रहीं. करीब साढ़े तीन महीने तक चले इस रियलिटी शो में गौरव खन्ना ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता और बिग बॉस के इस सीजन का खिताब अपने नाम किया.

Image Source: Social Media X

सलमान खान ने हर बार की तरह इस बार भी अपने की अंदाज में विजेता का ऐलान किया और अंत में गौरव का हाथ उठाकर उन्हें इस सीजन का विनर घोषित किया. सेकेंड रनरअप प्रणित मोरे रहे. उन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया. जबकि तान्या मित्तल चौथे नंबर पर रहीं और अमाल मलिक पांचवे स्थान पर रहे.

यह एक आम इंसान की जीत है: गौरव खन्ना

बिग बॉस 19 का खिताब जीतने के बाद गौरव खन्ना ने कहा, “मैं अपने इस सफर को अपने प्रशंसकों को समर्पित करना चाहता हूं क्योंकि उनके बिना ये संभव नहीं था. यह एक आम इंसान की जीत है. मेरा विश्वास है कि अच्छाई और सच्चाई की हमेशा जीत होती है और बिग बॉस जैसे शो में मैं यही साबित करना चाहता था. मैं बहुत खुश हूं कि मैं आज इस मुकाम पर हूं. मैं मानता हूं कि मैं दर्शकों से जुड़ा हुआ हूं और इसीलिए मैं यह शो जीता.”

बता दें कि विनर का फैसला पूरी तरह जनता की वोटिंग के आधार पर किया गया। वोटिंग रिज़ल्ट आने के बाद प्रणित मोरे और तान्या मित्तल ग्रैंड फिनाले की टॉप रेस से बाहर हो गए। इसके बाद खिताबी मुकाबला गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट के बीच हुआ. अंत में सबसे ज्यादा वोट हासिल कर गौरव खन्ना ने बिग बॉस सीजन 19 का खिताब जीत लिया।

Image Source: Social Media X

ग्रैंड फिनाले में पहुंचे कई सितारे

गौरव खन्ना के विनर बनते ही सोशल मीडिया पर खूब बधाइयां मिल रही हैं. हर कोई उन्हें इस खिताब का सही हकदार बता रहा है। गौरव की जीत पर लगातार पोस्ट, कमेंट और स्टोरीज़ वायरल हो रही हैं. ग्रैंड फिनाले में सिनेमा जगत के कई बड़े सितारे भी मौजूद रहे। जिसमें कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, पवन सिंह और सनी लियोनी जैसे सेलेब्स शामिल हैं. उनकी परफॉर्मेंस और ग्लैमरस अंदाज़ ने ग्रैंड फिनाले को और खास बना दिया.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular