Monday, August 4, 2025
HomePush NotificationPrayagraj Flood: प्रयागराज में गंगा-यमुना का रौद्र रूप, 200 से ज्यादा गांव...

Prayagraj Flood: प्रयागराज में गंगा-यमुना का रौद्र रूप, 200 से ज्यादा गांव और शहर की करीब 60 बस्तियां जलमग्न

Prayagraj Flood Update: प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर लगातार खतरे के निशान से ऊपर बना हुआ है। 200 से अधिक गांव और 60 शहरी बस्तियां जलमग्न हो चुकी हैं। सोमवार सुबह यमुना का जलस्तर नैनी में 86.04 मीटर और गंगा का फाफामऊ में 86.03 मीटर दर्ज किया गया। प्रशासन ने बाढ़ग्रस्त इलाकों में स्कूलों को राहत शिविरों में तब्दील कर अध्यापन कार्य स्थगित कर दिया है।

Prayagraj Flood: जिले में पिछले कई दिनों से जारी भारी बारिश के बीच गंगा और यमुना का जलस्तर शनिवार से ही खतरे के निशान 84.73 मीटर से ऊपर बना हुआ है जिससे जिले के 200 से अधिक गांव और शहर की करीब 60 बस्तियों में पानी भर गया है.

गंगा और यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर

जिला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को सुबह 8 बजे यमुना नदी का जलस्तर नैनी में खतरे के निशान से ऊपर 86.04 मीटर दर्ज किया गया, जबकि गंगा नदी का जलस्तर फाफामऊ में 86.03 मीटर दर्ज किया गया. जिला प्रशासन ने नगर क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों के लिए बाढ़ राहत शिविर केंद्र के तौर पर बनाए गए विद्यालयों और ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ ग्रस्त प्रभावित विद्यालयों में अध्यापन कार्य स्थगित कर दिया है.

सदर तहसील के 107 वार्ड एवं मोहल्ले बाढ़ से प्रभावित

नगर में सदर तहसील के अंतर्गत आने वाले 107 वार्ड एवं मोहल्ले बाढ़ से प्रभावित हैं जिनमें राजापुर, बेली कछार, चांदपुर सलोरी, गोविंदपुर, छोटा बघाड़ा और बड़ा बघाड़ा प्रमुख रूप से प्रभावित हैं. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में फूलपुर तहसील के 18, सोरांव के 8, मेजा के 12, बारा तहसील के 8 और हंडिया तहसील के 6 गांव बाढ़ की चपेट में हैं.

NDRF और SDRF ने संभाल रखा मोर्चा

रविवार शाम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता (नंदी) ने कहा कि बाढ़ से निपटने के लिए 88 चौकियां, 18 बाढ़ राहत शिविर बनाये गये हैं जिसमें वर्तमान समय में लगभग 6800 से अधिक लोग रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीम मौके पर तैनात है. साथ ही, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की अतिरिक्त टीम भी शासन के द्वारा उपलब्ध करायी गई है.

ये भी पढ़ें: Delhi के चाणक्यपुरी में महिला सांसद की चेन छीनी, हाई सिक्योरिटी वाले इलाके में घटना से सनसनी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular