Wednesday, August 27, 2025
HomePush NotificationGanesh Chaturthi 2025: महाराष्ट्र में 10 दिवसीय गणेशोत्सव का आज से आरंभ,...

Ganesh Chaturthi 2025: महाराष्ट्र में 10 दिवसीय गणेशोत्सव का आज से आरंभ, घर-घर विराजेंगे बप्पा, उत्सव को गैर राजनीतिक बनाने की अपील

Ganesh Chaturthi 2025: महाराष्ट्र में आज से 10 दिवसीय गणेशोत्सव की शुरुआत हो गई। सुबह से ढोल-ताशों की गूंज और ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारों के बीच श्रद्धालु घरों व पंडालों में बप्पा की स्थापना कर रहे हैं। इस बार महाराष्ट्र सरकार ने गणेशोत्सव को आधिकारिक राज्य उत्सव घोषित किया है।

Ganesh Chaturthi 2025: महाराष्ट्र में पूरे धूमधाम से 10 दिवसीय गणेश उत्सव का आरंभ हो गया. इस दौरान लोग अपने अपने घरों, आवासीय परिसरों और सार्वजनिक पंडालों में अपने प्रिय भगवान की स्थापना कर उनकी पूजा अर्चना करते हैं. गणेश उत्सव की शुरुआत के साथ सुबह से हर ओर ‘गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया’ के जयघोष सुनाई देते रहे और ढोल-ताशों की धुन पर श्रद्धालु अपनी अपनी पसंद के अनुसार छोटी, मध्यम और बड़ी आकार की मूर्तियों को घर लेकर आए.

महाराष्ट्र सरकार ने गणेशोत्सव को राज्य उत्सव किया घोषित

भगवान गणपति को समृद्धि का अग्रदूत और विघ्नहर्ता माना जाता है, उनके स्वागत के लिए पूरे मुंबई में भव्य सजावट की गई है. पहली बार महाराष्ट्र सरकार ने गणेशोत्सव को राज्य उत्सव घोषित किया है. इस दस दिन के उत्सव के दौरान राज्य के संस्कृति विभाग द्वारा कई गतिविधियां, कार्यक्रम, समारोह और प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं.

मंडलों से आग्रह किया गया है कि वे छत्रपति शिवाजी महाराज के 12 किलों जिन्हें ‘यूनेस्को’द्वारा विश्व धरोहर का दर्जा दिया गया है, के साथ-साथ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और स्वदेशी की भावना के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए पहल करें.

गणेशोत्सव को गैर राजनितिक बनाने की अपील

मुंबई में गणेश मंडलों की सर्वोच्च समन्वय संस्था ‘बृहन्मुंबई सार्वजनिक गणेशोत्सव समन्वय समिति’ ने अपने सदस्यों से त्योहार के सुचारू और अनुशासित आयोजन को सुनिश्चित करने की अपील की है. समिति ने मंडलों से आगामी नगर निगम चुनाव के मद्देनजर त्योहार को गैर-राजनीतिक रखने का भी आग्रह किया है और इस बात पर जोर दिया है कि गणेशोत्सव संस्कृति और भक्ति में निहित है.

सुरक्षा के लिए 17,600 जवान तैनात

मुंबई पुलिस के अनुसार, उसके 17,600 जवान महानगर की सड़कों पर तैनात रहेंगे. घुड़सवार पुलिस दस्ता, ड्रोन, बम निरोधक दस्ता और श्वान दस्ते भी उनकी व्यापक तैनाती का हिस्सा हैं. त्योहार के दौरान लाखों भक्त ‘लालबागचा राजा’ जैसे कुछ लोकप्रिय पंडालों में दर्शन के लिए आते हैं. इस क्षेत्र के अन्य प्रसिद्ध मंडलों में चिंचपोकली, गणेश गली और तेजुकाया शामिल हैं. सोने के आभूषणों से सुसज्जित भगवान गणेश की प्रतिमा के लिए मशहूर किंग्स सर्किल स्थित जीएसबी सेवा मंडल सबसे धनी मंडलों में से एक माना जाता है. राज्य के अन्य शहरों ने भी इस त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए इसी प्रकार की व्यवस्था की है.

ये भी पढ़ें: Donald Trump: ‘भारत और पाकिस्तान के बीच 5 घंटे में खत्म कराया युद्ध’ डोनाल्ड ट्रंप ने किया दावा, पीएम मोदी को बताया शानदार इंसान

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular