Sunday, August 24, 2025
HomePush NotificationMission Gaganyaan: 'गगनयान मिशन' की ओर भारत का सफल कदम, ISRO का...

Mission Gaganyaan: ‘गगनयान मिशन’ की ओर भारत का सफल कदम, ISRO का पहला एयरड्रॉप टेस्ट रहा पूरी तरफ सफल

Gaganyaan Mission: इसरो ने गगनयान मिशन के तहत पहला एकीकृत एयर ड्रॉप पैराशूट टेस्ट (IADT-01) सफलतापूर्वक पूरा किया। चिनूक हेलीकॉप्टर से 4 किमी ऊंचाई पर क्रू मॉड्यूल गिराकर पैराशूट की समय पर खुलने और सुरक्षित लैंडिंग की जांच की गई।

Mission Gaganyaan: इसरो ने गगनयान मिशन को लेकर तैयारी तेज कर दी हैं. ISRO ने रविवार को पहला एकीकृत एयर ड्रॉप पैराशूट(IADT-01) सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. इस टेस्ट में पैराशूट की मदद से अंतरिक्ष यान की गति कम करने की तकनीक का परीक्षण किया गया. इस टेस्ट में इसरो, भारतीय वायुसेना, DRDO, भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल ने भी मदद की. इस परीक्षण के माध्यम से सुनिश्चित किया गया कि स्पेस से लौटते समय अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षित वापसी हो सके.

जानकारी के मुताबिक, इस क्रू मॉड्यूल को चिनूक हेलीकॉप्टर से 4 किलोमटर की ऊंचाई से गिराया गया. इस टेस्ट के जरिए यह जानने की कोशिश की गई कि क्रू मॉड्यूल को लाने वाले पैराशूट समय पर खुल रहे हैं या नहीं. इसके साथ ही यह भी देखा गया कि यह सुरक्षित लैंडिंग कर पाता है या नहीं. इसरो ने इस परीक्षण से जुड़ी तस्वीरें भी शेयर की है.

ISRO ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें की शेयर

ISRO ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-‘इसरो ने गगनयान मिशन के लिए पैराशूट बेस्ड डिक्लेरेशन सिस्टम के एंड टू एंड प्रदर्शन हेतु पहला इंटीग्रेटेड वायु ड्रॉप परीक्षण (IADT-01) सफलतापूर्वक पूरा किया। यह परीक्षण इसरो, भारतीय वायु सेना, DRDO, भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल का संयुक्त प्रयास है.

बता दें कि गगनयान देश का पहला मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन है जिसके तहत 4 अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा. यान को इसी साल 2025 में लॉन्च करने की योजना है. पहले मानव रहित परीक्षण उड़ान होगी, जिसमें एक व्योममित्र रोबोट को भेजा जाएगा. यह मिशन 3 दिवसीय है. इस मिशन के लिए 400 किमी की पृथ्वी की निचली कक्षा पर मानव को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा और फिर सुरक्षित पृथ्वी पर वापसी कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें: ‘मेरे सामने एक अक्षर संस्कृत का बोलकर दिखा दें प्रेमानंद महाराज’, रामभद्राचार्य के चैलेंज पर सोशल मीडिया पर भड़के लोग

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular