Saturday, November 22, 2025
HomePush NotificationG20 Summit 2025 : मेलोनी से मिले PM मोदी, ब्रीजीली राष्ट्रपति से...

G20 Summit 2025 : मेलोनी से मिले PM मोदी, ब्रीजीली राष्ट्रपति से मिले गले, बोले- पुराने विकास मॉडल ने संसाधन छीने

जोहान्सबर्ग में G20 समिट के दौरान पीएम मोदी ने इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी और कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात की, जबकि ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला से गले मिलना चर्चा में रहा। पहले सत्र में मोदी ने पुराने विकास मॉडल को संसाधन-लूट आधारित बताते हुए टिकाऊ मॉडल अपनाने का आग्रह किया।

G20 Summit 2025 : जोहान्सबर्ग में चल रहे G20 समिट में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी समेत कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात की। ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा से मिलते ही PM मोदी ने उन्हें गर्मजोशी से गले लगा लिया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

समिट के पहले सेशन में भाषण देते हुए पीएम मोदी ने दुनिया के सामने भारत का विज़न रखा। उन्होंने कहा कि पुराने डेवलपमेंट मॉडल संसाधनों की लूट पर आधारित थे, इसलिए वैश्विक समुदाय को अब नए और टिकाऊ विकास मॉडल की ओर बढ़ना होगा। इस बीच अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने 2026 की अध्यक्षता ‘एक खाली कुर्सी’ को सौंपने की टिप्पणी कर हलचल मचा दी। बता दें कि 2026 में G20 की अध्यक्षता अमेरिका के पास होगी, लेकिन अब तक कोई अमेरिकी अधिकारी समिट में शामिल नहीं हुआ है, जिसे लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

पीएम मोदी ने गुतारेस और स्टार्मर से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मुलाकात की। मोदी ने दक्षिण अफ्रीका द्वारा आयोजित जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के इतर स्टार्मर और गुतारेस से मुलाकात की। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “जोहानिसबर्ग में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर से मिलना बहुत अच्छा रहा। इस साल भारत-ब्रिटेन भागीदारी में नयी ऊर्जा आई है और हम इसे कई क्षेत्रों में आगे बढ़ाते रहेंगे।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख गुतारेस के साथ उनकी “बहुत सार्थक” बातचीत हुई। जी20 नेताओं की बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक विकास मानदंडों पर गहन पुनर्विचार का आह्वान किया और मादक पदार्थ-आतंकवाद गठजोड़ का मुकाबला करने के लिए जी-20 पहल तथा एक वैश्विक स्वास्थ्य सेवा प्रतिक्रिया दल बनाने का प्रस्ताव किया।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular